दिल्ली के कई इलाकों में घंटों बाधित रहेगी बिजली: मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों से बत्ती गुल, चेक करें लिस्ट

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बत्ती गुल

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में आज मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यहां पर बिजली 2 घंटे से लेकर 4 घंटे तक ठप्प रह सकती है।

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में आज बिजली घंटों बाधित रह सकती है। इसके लिए बिजली कंपनियों की तरफ से लिस्ट जारी कर बताया गया है कि 15 मई को किन इलाकों में कितने घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कटौती के पीछे तकनीकी समस्याएं और मेंटेनेंस कार्य बताया गया है।

बादली के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली

जानकारी के अनुसार, बादली के सिरसपुर और शाहबाद डेयरी में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा कैलाश विहार, अलीपुर, होलंबी कलां इलाके में भी दो घंटे के लिए बिजली कटौती होगी।

सिविल लाइन्स और किराड़ी में बिजली की समस्या

वहीं सिविल लाइन्स की जल बोर्ड कॉलोनी में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे के बीच और बगीची इलाके में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच बिजली कटौती होगी। इसके अलावा किराड़ी इलाके के गौरव नगर और निठारी इलाकों में भी 11 बजे से 4 बजे के बीच बिजली गुल रहेगी।

वसंत कुंज के इन इलाकों में बिजली कटौती

वहीं दिल्ली के वसंत कुंज के पॉकेट 1 के बी ब्लॉक, पॉकेट 2,3 के डी ब्लॉक, पॉकेट 5 और 6 के सेक्टर बी और घिटोरनी गांव में सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

साकेत में 3 घंटे गुल रहेगी बत्ती

साकेत इलाके के साकेत ब्लॉक डी, ब्लॉक एच, सेक्टर-1, 3, पुष्पा विहार, कुतुब गोल्फ कोर्स लाडो सराय इलाके में सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच मेंटेनेंस कार्य को लेकर बत्ती गुल रहेगी। इसके अलावा साकेत के सैय्यद उल अजायब एक्सटेंशन सैनिक फार्म, ब्लॉक डी साकेत, बटरफ्लाई पार्क किला, राय पिथौरा सैनिक फार्म, सैय्यद उल अजायब गांव सैनिक फार्म में भी 11 बजे से 2 बजे के बीच बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

खानपुर में मेंटेनेंस के कारण इन इलाकों में बिजली कटौती

दिल्ली के खानपुर इलाके के ब्लॉक ए विश्वकर्मा कॉलोनी पुल, पुलपेहलादपुर, ब्लॉक डी, विश्वकर्मा कॉलोनी पुलपेहलादपुर, ब्लॉक सी विश्वकर्मा कॉलोनी पुलपेहलादपुर इलाके में मेंटेनेंस कार्यों के कारण सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story