Delhi Gov's New DTC Project: डीटीसी डिपो अब बनेंगे कॉमर्शियल हब, 2,600 करोड़ रुपये राजस्व का रखा लक्ष्य

डीटीसी बसें।
DTC News: दिल्ली सरकार अब एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को घाटे से उबारने में सहायक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत डीटीसी को कॉमर्शियल हब में बदला जाएगा। निगम ने इससे 2600 करोड़ रुपये राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
इन दो स्टेशनों के नवीनीकरण को मिली मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंदा बहादुर मार्ग और सुखदेव विहार डिपो के नवीनीकरण के लिए मंजूरी मिल गई है। बंदा बहादुर मार्ग डिपो से 1,858 करोड़ रुपये अनुमानित राजस्व हासिल होगा, जबकि सुखदेव विहार डिपो से 758 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। दिल्ली सरकार और डीटीसी की योजना है कि अगर इन दोनों डिपो पर कॉमर्शियल गतिविधियां सफल रहती हैं, तो अन्य डिपो को भी इसी तरह से विकसित किया जाएगा।
ये बस अड्डे भी होंगे विकसित
कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां अंतरराज्यीय बस अड्डों को भी विकसित करने के लिए इन्हें कॉमर्शियल उपयोग में लेने का प्रस्ताव है। बता दें कि बीते काफी सालों से डीटीसी घाटे में है। इसकी वजह से बसों के परिचालन, लागत में वृद्धि, पुरानी बसों के रखरखाव में दिक्कत हो रही है। इस कारण डीटीसी पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है।
दिल्ली मेट्रो के मॉडल पर काम करेगी डीटीसी
डीटीसी ने अब व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर राजस्व स्रोत तैयार करने की कोशिश शुरू कर दी है। डीटीसी ने मेट्रो के मॉडल से प्रेरणा लेकर अपने संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने का फैसला लिया है। जिस तरह से मेट्रो स्टेशनों को रिटेल और ऑफिस स्पेस से आय होती है, अब वही मॉडल डीटीसी डिपो के लिए भी अपनाया जाएगा।
