Delhi Airport Advisory: नापाक हरकत पर नजर... विमानों के समय में बदलाव? पढ़ें एडवाइजरी

Delhi airport advisory
X

दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीर। 

दिल्ली एयरपोर्ट सामान्य रूप से कार्य कर रहा है। हालांकि भारत पाक में सीजफायर होने के बावजूद कुछ रूट अभी तक बंद हैं। पढ़िये दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी...

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद चंडीगढ़ तक विमान उड़ानें बहाल की जा रही हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाकों में विमान उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। दिल्ली एयरपोर्ट की बात करें तो यह भी सामान्य रूप से कार्य कर रहा है। हालांकि हवाई क्षेत्र की गतिशीलता में बदलाव और सुरक्षा उपायों में इजाफा होने की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

हवाई यात्री इन बातों का ध्यान रखें
दिल्ली एयरपोर्ट ने पैसेंजर के लिए जारी एडवाइजरी में कहा है कि यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय लेकर पहुंचना चाहिए। अपनी एयरलाइनों से अपडेट और निर्देशों का पालन करें। हैंड बैग और चेक इन बैगेज नियमों का पालन करना चाहिए। सुगम सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें। इसके अलावा अपनी एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की आधारिक वेबसाइट के माध्यम से उड़ानों की स्थिति की जांच करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न झेलना पड़े।



चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवा शुरू
बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बनने के बाद देश के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे। अब सीजफायर होने के चलते हवाई उड़ानों को शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए आज से हवाई सेवा बहाल कर दी गई है। हालांकि श्रीनगर के लिए उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा। उधर, हिसार एयरपोर्ट को 16 मई को खोल दिया जाएगा।

जम्मू के लिए भी उड़ानें बंद
जम्मू के लिए भी हवाई उड़ानें सुचारू नहीं हो पाई हैं। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। संघर्ष विराम के चलते अब हवाई अड्डों को जल्द खोलने की उम्मीद है। नागरिक उड़ानों के शुरू होने से लोगों को खास राहत मिलेगी।

समय में बदलाव की रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है। हालांकि सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि सभी एयरपोर्ट पर पहले की तरह सुरक्षा के कड़े इंतजाम जारी रहेंगे। साथ ही, गहन सुरक्षा के बाद ही विमानों को उड़ान की इजाजत दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story