फेमस मंदिर पर बुलडोजर एक्शन: महिलाएं करती रहीं हनुमान चालीसा का पाठ, फिर भी नहीं रुका DDA का बुलडोजर

DDA Bulldozer Action on Illegal Temple
X

पूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से बने लक्ष्मी नारायण मंदिर पर चला डीडीए का बुलडोजर। 

डीडीए का कहना है कि यह मंदिर उनकी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है। वहीं, महिलाओं का कहना है कि डीडीए अधिकारियों की नींद आखिरकार दस साल बाद कैसे टूट गई?

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से आज मंगलवार को भी पूर्वी दिल्ली स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर बुलडोजर एक्शन जारी रहा। मंदिर की दीवारों को गिरते देख स्थानीय लोग आक्रोश के साथ भावुक भी नजर आए। स्थानीय महिलाएं तो सुबह से ही हनुमान चालीसा का पाठ करते रही। इसके बावजूद डीडीए की इस कार्रवाई को नहीं रोक सकीं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर को उनकी जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है। इस मंदिर पर पिछले 10 सालों से सील लगी थी। अब इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मंदिर का चबूतरा मजबूत है। साथ ही, इस मंदिर के साथ कई मकान भी हैं। ऐसे में इस अवैध निर्माण को ढहाने में समय लग रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों ने विरोध दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मदद से लोगों को शांत कराया गया, जिसके बाद बिना किसी अड़चन के यह कार्रवाई चल रही है।

स्थानीय लोगों ने लगाया ये आरोप

लक्ष्मी नारायण मंदिर पर बुलडोजर एक्शन से लोग भावुक हैं। विशेषकर महिलाएं आरोप लगा रही है कि जब यह मंदिर बना, तब डीडीए के अधिकारियों की नींद क्यों नहीं टूटी। आज मंगलवार हैं, इसलिए महिलाओं ने मंदिर के बाहर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना है कि मौके पर पुलिस और भारी अर्धसैनिक बल तैनात हैं। हम सिर्फ गुहार लगा सकते थे कि इस मंदिर को नहीं गिराना चाहिए। अब दो बुलडोजर चलाकर इस मंदिर को पूरी तरह से गिरा देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story