सीएम रेखा गुप्ता ने दिए निर्देश: वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों का होगा सर्वे, महिलाओं की इस योजना में पाई गईं खामियां

CM Rekha Gupta Instructions for old age pension: दिल्ली सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले लोगों का सर्वे कराने के निर्देश दे दिए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता के संबंध में काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसी वजह से सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन वितरण की संख्या का पता लगाने सर्वे कराने का फैसला लिया है। सोमवार को अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द समाज कल्याण विभाग की तरफ से वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की डिटेल जांच कराई जाएगी। इसके लिए सर्वेक्षक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे।
5 लाख से ज्यादा लाभार्थी उठा रहे वृद्ध पेंशन योजना का लाभ
बता दें कि दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लगभग 5 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन दी जाती है। इस योजना के तहत 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 रुपए मासिक पेंशन मिलती है। वहीं 70 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को 2500 रुपए की मासिक पेंशन मिलती है। हालांकि बीते काफी समय से लाभार्थियों की पात्रता से जुड़ी शिकायतें आ रही थीं, जिसके कारण सरकार ने ये फैसला लिया है।
'संकटग्रस्त महिलाओं' योजना में भी पाई गईं खामियां
हाल ही में दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'संकटग्रस्त महिलाओं' योजना के लाभार्थियों की पात्रता का पता लगाने के लिए सर्वे कराया था। इसके तुरंत बाद सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का सर्वे कराने का फैसला लिया है। 'संकटग्रस्त महिलाओं' योजना के तहत 25,000 से ज्यादा लोगों को अपात्र लाभार्थी पाया गया। ये लोग 2500 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता का लाभ उठा रहे थे।
विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले जोड़े गए 80 हजार बुजुर्ग
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन खोली गई थीं। इसके बारे में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन जोड़ी गईं। इसके बाद अब वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार हो गई है। इससे पहले 4.50 लाख बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल रहा था। काफी समय से इस योजना में नए पेंशनर्स नहीं जोड़े गए थे।
