हादसा: दिल्ली में जहरीली गैस से परिवार के 4 लोगों की हालत खराब, अस्पताल में चल रहा इलाज

4 members of the same family consumed poison
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi News: दिल्ली में एक कारोबारी समेत उसके परिवार की जहरीले पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। अभी स्पष्ट नहीं है कि यह कोई हादसा है या फिर आत्महत्या की कोशिश।

Delhi News: दिल्ली के भारत नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार सुबह एक कारोबारी और उसका परिवार जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे वे तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि यह घटना संगम पार्क के DSIDC के शेड नंबर 63 की है। पीड़ितों में कारोबारी हरदीप सिंह, उनकी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटा जगदीश सिंह और बेटी हरगुल कौर शामिल हैं।

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि परिवार के साथ कोई हादसा हुआ है या कोई अन्य वजह है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पीड़ितों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

जहरीली गैस सूंघने से बिगड़ी हालत

जानकारी के मुताबिक, हरदीप सिंह बाइक हॉर्न बनाने की यूनिट चलाते हैं। सोमवार सुबह करीब 8 बजे भारत नगर थाने के पीसीआर में कॉल आई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों के संदिग्ध रूप से तबीयत बिगड़ने की खबर मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। नॉर्थ वेस्ट डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि आज सुबह हरदीप सिंह अपने परिवार के साथ फैक्ट्री पहुंचे थे। शुरुआती जांच में पता चला कि फैक्ट्री के अंदर चारों लोगों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया या फिर कोई गैस सूंघ ली। इसके चलते उन सभी की तबीयत बिगड़ गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद हरदीप सिंह के बच्चों में किसी एक ने अपने रिश्तेदार को खबर दी, जिसके बाद पुलिस की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, कारोबारी हरदीप सिंह, जगदीश सिंह और हरगुल कौर को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हरप्रीत कौर को दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उन चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि परिवार ने जानबूझकर जहरीला पदार्थ खाया है या फिर किसी हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस फैक्ट्री के अंदर भी गहनता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi news: पंजाब पुलिस ने दिल्ली में 2 जासूस दबोचे, पाकिस्तान भेज रहे थे खुफिया जानकारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story