बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर पर बड़ा अपडेट: जानें कब होगी शुरुआत, लाखों लोगों को होगा फायदा

Barapullah Flyover Phase-3: मयूर विहार फेज 3 से एम्स तक का सफर जल्द आसान होने वाला है। बारापुला फेज-3 के तहत सराय काले खां से मयूर विहार तक के बीच फ्लाईओवर बन रहा है। इसका काम लगभग 89 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस फ्लाईओवर को यात्रियों के लिए खोला जा सकता है, जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया बारापुला फ्लाईओवर का निरीक्षण
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को बारापुला फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि बारापुला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि इसका काम दिसंबर के महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी ये फ्लाईओवर सराय काले खां से आईएनए तक खुला है। तीसरे फेज में सराय काले खां से मयूर विहार के बीच लगभग 3.5 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर पर काम चल रहा है।
'बीजेपी की सरकार में मिली प्राथमिकता'
मंत्री ने कहा कि ये दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जो काफी सालों से अनदेखी और लापरवाही का शिकार रही है। बीजेपी की सरकार आते ही इसे प्राथमिकता दी गई। परियोजना में देरी होने का मुख्य कारण पिछली सरकार की उदासीनता रही। पिछली सरकार की तरफ से समय पर ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया गया। साथ ही पेड़ों की शिफ्टिंग और कटाई की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की। इसके कारण ये परियोजना सालों तक अटकी पड़ी रही। इससे इस परियोजना की लागत कई गुना बढ़ गई और सालों तक ये योजना अटकी पड़ी रही।
वन विभाग की तरफ से नहीं मिली स्वीकृति
इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर का काम लगभग 89 फीसदी पूरा हो चुका है। शेष काम वन विभाग की तरफ से पेड़ों की शिफ्टिंग के लिए स्वीकृति देने के कारण रुका हुआ है। इसके बाद लगभग 250 पेड़ों को हटाने और शिफ्ट करने का काम शुरू किया जाएगा। इस फ्लाईओवर को दिसंबर 2025 तक खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
