बढ़ सकती है सौरभ भारद्वाज की परेशानी: एसीबी ने मांगी केस दर्ज करने की इजाजत, चलेगा करप्शन का केस?

Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने सक्षम प्राधिकारी से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में एफआईआर दर्ज करने की इजाजत मांगी है। एसीबी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी कि दिल्ली के एक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी।
एसीबी ने मामला दर्ज करने के लिए भेजा अनुमोदन
विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। एसीबी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पीओसी अधिनियम की धारा 71ए के तहत पूर्व अनुमोदन के लिए सक्षम अधिकारी को अनुरोध भेज दिया है।
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर मामला दर्ज
बता दें कि पिछले महीने के आखिर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज हुआ। दोनों नेताओं पर दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 कमरों के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। उस दौरान एसीबी ने एक बयान में बताया था कि शिक्षा विभाग से जुड़ा ये घोटाला लगभग 2000 करोड़ रुपए से जुड़ा हुआ है। इसमें अत्यधिक बढ़ी हुई दरों पर ठेके दिए गए थे। कहा जा रहा है कि एक क्लासरूम का निर्माण कराने में 24.86 लाख रुपए की लागत लगाई गई, जो सामान्य लागत से पांच गुना ज्यादा है। कथित तौर पर ये काम आम आदमी पार्टी से जुड़े ठेकेदारों को सौंपा गया था।
आप के तमाम नेताओं के खिलाफ पहले से मामले दर्ज
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के बहुत सारे नेताओं पर पहले से ही भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। इसमें आप के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में जांच चल रही है। इसके अलावा सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज समेत तमाम नेताओं पर अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम रेखा गुप्ता ने बुलाई स्वास्थ्य विभाग की बैठक, केंद्र सरकार ने मेडिकल ऑफिसर्स को दिए ये निर्देश
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS