Delhi Murder Case: तिलक नगर में पीट-पीटकर युवक की हत्या, दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ghaziabad Murder Case
X
गाजियाबाद में महिला की लाश
Delhi Murder Case: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक 40 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने मामूली बहस के बाद युवक पर लात-घूंसों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Delhi Murder Case: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो लोगों ने एक 40 साल के युवक को पीट-पीटकर जान से मार दिया। कहा जा रहा है कि आरोपियों और मृतक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने 40 वर्षीय पिंटू पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात लगभग 10 बजे पिंटू नाम के एक युवक को पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पिंटू हत्या मामले में जांच शुरू

पश्चिमी दिल्ली पुलिस कमिश्नर विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने पिंटू हत्या मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक पिंटू का दो युवकों से झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच बहस शुरू हुई। इसके बाद कथित तौर पर दोनों ने पिंटू को बुरी तरह से लात-घूंसे मारे। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों से पुलिस ने जानकारी जुटाई और जांच को आगे बढ़ाया।

हिरासत में दो संदिग्ध

पुलिस ने मामले की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान के आधार पर और स्थानीय इनपुट के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की। इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बातचीत की। साथ ही घटनास्थल का भी दौरा किया। इसके बाद पुलिस ने हत्या संबंधित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की। पुलिस इस मामले में अन्य तथ्यों की जांच भी कर रही है, जैसे दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई। आरोपियों के साथ और कोई मिला हुआ है या नहीं? इस मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story