Zakir Khan Live Show: दिल्ली में आज से 'जाकिर खान' का लाइव शो, 3 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

दिल्ली में जाकिर खान के लाइव शो को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।
Zakir Khan Live Show: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से जाकिर खान का लाइव शो शुरू होने जा रहा है। यह लाइव शो इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के मुख्य अखाड़े (जिम) में आयोजित किया जाएगा, जो 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक चलेगा। इस शो में जाकिर खान अपने फैंस के सामने परफॉर्म करेंगे। ऐसे में स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिससे उन्हें जाम का सामना न करना पडे़। इस एडवाइजरी में यात्रियों को ईपी मार्ग (एमजीएम रोड), विकास मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से आईपी डिपो तक) से बचकर जाने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
ये रहेगा डायवर्जन प्लान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जाकिर खान लाइव शो इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इन 3 दिनों के दौरान आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर स्टेडियम के अंदर और आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके तहत आईपी मार्ग/विकास मार्ग (एमजीएम रोड) पर जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक डायवर्जन या प्रतिबंध लागू रहेगा।
इसके अलावा राजघाट से आईपी मार्ग तक किसी भी भारी वाहन को सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे इन मार्गों से बचकर यात्रा करें।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 30, 2025
In view of the “Zakir Khan Live” show at Indira Gandhi Indoor Stadium (Main Arena – Gym) from 31.10.2025 to 02.11.2025, traffic restrictions and diversions will be implemented for public convenience and security.
📍Affected Roads:
-IP Marg (MGM Road)
-Vikas… pic.twitter.com/irQrwnmaR6
लाइव शो की टाइमिंग
जाकिर खान का लाइव शो 3 दिनों तक चलेगा। हर दिन शो की टाइमिंग अलग-अलग रखी गई है।
- 31 अक्टूबर: शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक
- 1 नवंबर: दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक
- 2 नवंबर: दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक
स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री
लाइव शो में आने वाले दर्शक कई अलग-अलग गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। वेलोड्रोम रोड की ओर से आने वाले लोगों को गेट नंबर-7 और 8 से एंट्री करने की सलाह दी गई है। इसी तरह एमजीएम रोड से गेट नंबर 16, 18, 21, 22 और 23 से एंट्री कर सकते हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया सामान्य वाहन चालकों को विशेष सलाह दी है। लाइव शो के दिनों के दौरान राजघाट से आईपी फ्लाईओवर (दोनों कैरिजवे) तक रिंग रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। इन सड़कों पर खड़े वाहनों को टो करके कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
