Delhi Crime: जन्मदिन मनाने के लिए ऐसे किया पैसों का जुगाड़, पहुंच गए थाने

Delhi Robbery Case
X

दिल्ली में जन्मदिन मनाने के लिए की गई लूट।

Delhi Crime: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में जन्मदिन मनाने के लिए युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग समेत 5 युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि वारदात को अंजाम देने की वजह चौंकाने वाली है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग समेत पांच लोगों ने जन्मदिन मनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए एक पैदल जा रहे यात्री पर हमला कर दिया। इन सभी आरोपियों ने मिलकर उसका फोन लूट लिया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

पीड़ित यात्री ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इसकी कुछ ही समय बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों का पहचान 28 वर्षीय देव उर्फ दीपक, 19 वर्षीय मानव, 18 वर्षीय प्रिंस कुमार, 18 वर्षीय दीपक और एक नाबालिग के रूप में हुई है। इन सभी के पास पैसे नहीं थे और वे दीपक नाम के युवक का जन्मदिन मनाना चाहते थे। इसके लिए इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी आरोपी बेरोजगार हैं और इनके पास पैसा कमाने का कोई जरिया नहीं है। ये लोग लूटपाट के जरिए जल्दी से जल्दी धन इकट्ठा करना चाहते थे। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों के पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 जुलाई की देर रात CV रमन मार्ग पर स्थित रॉयस होटल के पास लूटपाट की गई। इसके लिए शंकर राय नामक शिकायतकर्ता ने पीसीआर नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रात लगभग 11:30 बजे कुछ लोगों ने उन पर हमला किया और उनका मोबाइल फोन और थैला छीन लिया। इसके बाद वे फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story