Delhi Crime News: बैटरी स्टेशन पर सिगरेट पीने से किया मना, तो चाकू से गोदकर कर दी हत्या

बैटरी स्टेशन पर सिगरेट पीने से मना करने पर कर दी हत्या।
Delhi Crime News: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में दो भाइयों ने एक युवक को बैटरी स्टेशन पर सिगरेट पीने से मना किया, तो युवक ने चाकू मारकर विकास की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक दंपत्ति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, केशवपुरम इलाके में एक हत्या का मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने बैटरी स्टेशन पर खड़े एक युवक को सिगरेट पीने से मना किया, लेकिन युवक नहीं माना और नाराज होकर वहां से चला गया। बाद में युवक अपने साथियों को लेकर आया। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। गाली-गलौज के बाद युवक ने विकास पर चाकू से हमला कर दिया। विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास का भाई उसे अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक दंपत्ति समेत चार आरोपियों को पकड़ा
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों की पहचान वजीरपुर निवासी नवीन और उसकी पत्नी मनीषा के साथ चिराग के तौर पर हुई है। वहीं चौथा आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने शुरू की जांच
डीसीपी भीष्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपचंद बंधु अस्पताल से मामले की सूचना 3 जुलाई को दी थ। इसमें बताया गया था कि लॉरेंस रोड रामपुरा के रहने वाले विकास साहू (20) को एक अज्ञात ने चाकू मार दिया है और उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उनको विकास की मौत का पता चला। पुलिस ने जांच में पाया कि विकास के शरीर पर चाकू के गहरे घाव थे। घावों को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
विकास पर कैसे किया हमला?
पुलिस की पूछताछ में मृतक के भाई मिथलेश साहू ने बताया कि वह और उसका भाई विकास रामपुरा में एक बैटरी स्टेशन पर काम करते थे। 2 जुलाई की रात करीब 11:50 पर एक युवक वहां पर बैटरी बदलने आया और सिगरेट पीने लगा। विकास ने उसे स्टेशन पर सिगरेट पीने से मना किया, तो युवक को गुस्सा आया। दोनों में बहस, गाली-गलौज के बाद मामला थोड़ा ठंड़ा हुआ। युवक गुस्से में दोनों भाइयों को धमकी देकर वहां से चला गया। युवक कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ वापस आया और विकास पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।