Delhi Crime: बहन के प्रेमी की हत्या कर शव नहर में फेंका, 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर।
देश की राजधानी दिल्ली से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। यहां दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसे ड्रग्स पिलाया और जब वो पूरी तरह से विरोध करने लायक नहीं बचा तो उस पर तेजधार हथियारों से प्रहार करने शुरू कर दिए। इसके बाद शव को मुनक नहर में फेंक दिया। आरोपियों को लगा कि शव बहकर दूर चले जाएंगे, जिसके बाद शिनाख्त तक नहीं होगी। बहरहाल, न केवल शव की शिनाख्त हुई बल्कि आरोपी भी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदर बाजार निवासी अंकित 18 दिसंबर से लापता था। उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। हर जगह तलाशने के बाद भी अंकित का कहीं भी सुराग नहीं लगा। इस दौरान 22 दिसंबर को पीसीआर कॉल आई कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास शव मिला है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त अंकित के रूप में हुई।
सुसाइड नहीं हत्या का मामला
शव की हालत देखकर पुलिस समझ गई कि यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या का मामला है। दरअसल, शव के हाथ जूतों के फीते से बांधे गए थे, जबकि गले में रूमाल लगा था। इसके अलावा सिर पर तीन गहरे घाव थे। पुलिस पहले ही कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी खंगाल चुकी थी। इस दौरान संबंधित पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने दिल्ली स्पेशल सेल से पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने कबूला है कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक की हत्या करके शव को मुनक नहर में फेंका था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के दोस्त को भी अरेस्ट कर लिया।
इस वजह से किया मर्डर
दिल्ली स्पेशल सेल ने आशीष को रोहिणी से अरेस्ट किया था। उसके कबूलनामे के बाद उसके दोस्त विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आशीष ने हत्या की जो वजह बताई, वह बेहद ही चौंकाने वाली है। उसने कहा कि अंकित उसकी चचेरी बहन से रिलेशनशिप में था। उसे कई बार समझाया कि वो मेरी बहन से दूर रहे, लेकिन नहीं माना तो उसे जान से मारने की ठान ली।
इस तरह से किया अंकित का मर्डर
आरोपी आशीष ने बताया कि घटना के दिन हमने अंकित को टिकली कलां मेट्रो स्टेशन बुलाया। यहां से गड्ढा कॉलोनी के एक घर ले गए। यहां अंकित को ड्रग्स दी। जब वो नशे में धुत हुआ तो उसके सिर पर जोरदार हमले करने शुरू कर दिए। इसके बाद पिकअप में लादकर शव को मुनक नहर में फेंक दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
