YEIDA Plot Scheme: किसानों-मजदूरों को मिलेगा घर बनाने का मौका, यीडा शुरू करेगा छोटे प्लॉट की स्कीम

YEIDA plans residential small plot scheme
X

YEIDA छोटे प्लॉट की योजना लाने की तैयारी कर रहा

YEIDA Plot Scheme: यीडा क्षेत्र के गांवों में रहने वाले भूमिहीन किसान और मजदूरों के लिए छोटे प्लाटों की स्कीम लाने की तैयारी की जा रही है। जानिए इस स्कीम की पूरी जानकारी...

YEIDA Plot Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) की ओर से छोटे प्लॉट खरीदने की योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत यीडा क्षेत्र में रहने वाले गरीब भूमिहीन किसान और मजदूरों के लिए छोटे साइज के प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन प्लॉट्स का एरिया 30-30 मीटर का होगा। जानकारी के मुताबिक, अभी तक ऐसे 8 हजार प्लाट्स चिन्हित करने का काम चल रहा है। बता दें कि इससे पहले किसान कल्याण परिषद के पदाधिकारियों की YEIDA के सीईओ के साथ मीटिंग हुई थी। इसमें किसानों की कई मांगे रखी गईं।

जल्द लाई जाएगी प्लॉट्स की स्कीम

25 मई को किसान कल्याण परिषद के पदाधिकारियों की YEIDA के सीईओ के साथ बैठक हुई। इसके बाद YEIDA के सीईओ की ओर से एक लेटर जारी किया गया। इस लेटर में बताया गया कि सेक्टर-25 में करीब 8 गांवों के जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 7 फीसदी आबादी प्लॉट अलॉट किए जा चुके हैं। इन जगहों पर प्लॉट के लिए अगले 15 दिनों के अंदर रिजर्वेशन सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। साथ ही वहां पर अगले 8 महीनों के अदंर विकास कार्य कराने के बाद प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे।

वहीं, भूमिहीन किसान मजदूरों को आबादी प्लॉट देने की मांग को लेकर बताया कि अथॉरिटी की ओर से छोटे प्लॉट की योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। सीईओ की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, बोर्ड की अगली बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को जारी किया जाएगा।

युवाओं के रोजगार को लेकर भी सवाल

बैठक में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी। इस पर YEIDA की ओर से बताया गया कि अथॉरिटी एरिया में 609 फैक्ट्रियों का काम चल रहा है, जिसमें से 69 का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा चालू फैक्ट्रियों में काम करने वाले स्थानीय लोगों की लिस्ट मांगी गई है, जहां पर 40 फीसदी से कम लोकल लोग काम कर रहे हैं।

यमुना सिटी में जमीन खरीदने की तैयारी

यमुना अथॉरिटी की ओर से विकास में तेजी लाने के लिए शहर में जमीन की खरीद की जा रही है। अब इस प्रक्रिया को ज्यादा तेज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, YEIDA यमुना सिटी के सेक्टर-5 और 9 में जमीन खरीदेगा। इसके लिए 27 किसानों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story