आधे घंटे तक अधर में लटके रहे 16 लोग: बीच में फंसी यथार्थ अस्पताल की लिफ्ट, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Noida yathartha hospital
Noida yatharth Hospital: ग्रेटर नोएडा में स्थित यथार्थ हॅास्पिटल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक लिफ्ट में फंसे हुए हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। ये लोग लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। इसके कारण बीमारों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। सभी लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा।
प्रबंधन की लापरवाही
लिफ्ट के अंदर फसे लोगों का आरोप है कि गुहार लगाने के बाद भी लिफ्ट प्रबंधक समय पर नहीं पहुंचा। आधे घंटे तक सभी 16 लोग अधर में अटके रहे। कुछ समय बाद हॅास्पिटल प्रबंधक ने अपनी चाबी से लिफ्ट को खोला और हम सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
लिफ्ट में फंसे व्यक्ति ने हॅास्पिटल की आलोचना
आप नेता पंकज अवाना ने इस मामले की वीडियो एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि आज मैं ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित Yatharth Hospital में कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में फंस गया। जिसमें मेरे साथ 16 लोग और भी मौजूद थे। लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक कोई मदद के लिए नहीं आया। लिफ्ट प्रबंधन के साथ-साथ मैनेजमेंट लापता और सिक्योरिटी भी गैरजिम्मेदार है, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ये एक बड़ा मेडिकल सेंटर है या लापरवाही का अड्डा।
लिफ्ट में फंसे लोगों को सांस लेने में दिक्कत
वहीं, पीड़ितों में शामिल एक व्यक्ति ने हॅास्पिटल की आलोचना भी की। जिसमें उसने बताया कि यहां इतने लोग फंसे हुए हैं, जिनमें बच्चें, बुजुर्ग, महिलाएं शामिल हैं। हम सब पिछले 30 मिनट से यहां फंसे हुए थे और परेशान हो रहे थे, लेकिन यहां किसी ने हमारी नहीं सुनी। लिफ्ट में फंसे हुए लोगों को ब्लड प्रैशर की भी दिक्कत थी, जिसके कारण उनकों सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पीड़ितों का आरोप है कि लिफ्ट में लगा ऑटोमैटिक रेस्कयू डिवाइस सिस्टम भी फेल हो गया था।
