Delhi Traffic Advisory: यमुना में बाढ़ से थमी दिल्ली की रफ्तार, कई सड़कों पर भरा पानी, इन रास्तों से निकलें

Delhi Traffic Advisory, Yamuna Flood
X

दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। इसके कारण वजीराबाद पुल को बंद कर दिया गया है। वहीं कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में इस समय भीषण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यमुना किनारे बसे सभी इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। इसके कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। यमुना नदी का जलस्तर सड़कों पर ट्रैफिक को भी प्रभावित हो रहा है। कश्मीरी गेट, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और कालिंदी कुंज समेत कई इलाकों में सड़कों पर बाढ़ का पानी भर गया है, जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली में गुरुवार को कई इलाकों में रूट डायवर्ट किया गया है।

इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि वजीराबाद रोड पर स्थित वजीराबाद पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा आउटर रिंग रोड और आसपास की सड़कों पर जलभराव के कारण रूट में बदलाव किया गया है। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

वजीराबाद पुल वाहनों के लिए बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण वजीराबाद रोड पर पुराने वजीराबाद पुल पर सूर घाट के पास नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने वज़ीराबाद फ्लाईओवर के नीचे सूर घाट पर डायवर्जन पॉइंट बनाया है। यहां से वाहनों को दूसरे रूट की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

  • मुकरबा चौक से सोनिया विहार/खजूरी चौक की ओर जाने के लिए मुकरबा चौक से आउटर रिंग रोड - वजीराबाद फ्लाईओवर - सिग्नेचर ब्रिज - वजीराबाद रोड होते हुए खजूरी चौक जा सकते हैं।
  • आईएसबीटी से सोनिया विहार/खजूरी चौक की ओर जाने के लिए चंदगीराम अखाड़ा से निकलकर वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे स्लिप रोड के जरिए सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड से होते हुए खजूरी चौक पहुंच सकते हैं।
  • चौधरी फतेह सिंह मार्ग (तिमारपुर रोड) से सोनिया विहार/खजूरी चौक की तरफ जाने के लिए चौधरी फतेह सिंह मार्ग से होते हुए सिग्नेचर ब्रिज की ओर लूप से निकलकर वजीराबाद रोड के जरिए खजूरी चौक पहुंच सकते हैं।

आउटर रिंग रोड के पास भी ट्रैफिक

यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इसके कारण आउटर रिंग रोड और आसपास की सड़कों पर भी जलभराव हो गया है। इसके कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने आउटर रिंग रोड, बुलेवार्ड रोड, राजा राम कोहली मार्ग, विकास मार्ग, सलीम गढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज, आईटीओ, शांति वन, रिंग रोड - राजघाट, आईटीओ चौक, आईपी फ्लाईओवर समेत कई जगहों पर डायवर्जन लागू किया गया है।

इन रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह

  • मॉल रोड से आईपी कॉलेज होते हुए आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक: की ओर जाने वाले वाहनों को पी.एस. सिविल लाइंस रेड लाइट - राजपुर रोड - शामनाथ मार्ग - डॉ. कर्णवाल मार्ग - बर्फखाना चौक रोड होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
  • वजीराबाद से मजनू का टीला आउटर रिंग रोड की ओर: वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे से डायवर्ट किया जाएगा - नानकसर - खजूरी खास - शास्त्री पार्क पुस्ता - गीता कॉलोनी फ्लाईओवर - विकास मार्ग - आईटीओ चौक।
  • आईटीओ से ​​आउटर रिंग रोड होते हुए राजघाट की ओर: आईटीओ चौक से डायवर्ट - विकास मार्ग - गीता कॉलोनी फ्लाईओवर - मार्जिनल बैंड मार्ग - शास्त्री पार्क पुस्ता - खजूरी चौक - सिग्नेचर ब्रिज।
  • आईटीओ, प्रगति मैदान और निजामुद्दीन से आईपी फ्लाईओवर होते हुए राजघाट की ओर: आईपी फ्लाईओवर के नीचे से डायवर्ट - विकास मार्ग - गीता कॉलोनी फ्लाईओवर - मार्जिनल बैंड मार्ग - शास्त्री पार्क पुस्ता - खजूरी चौक - सिग्नेचर ब्रिज
  • शांति वन से बाहरी रिंग रोड पर आईएसबीटी की ओर जाने के लिए: शांति वन से डायवर्ट - राजा राम कोहली मार्ग - गीता कॉलोनी फ्लाईओवर।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही कहा गया कि किसी भी तरह की अपडेट के लिए ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल चेक करें। एडवाइजरी में कहा गया कि इन सभी रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story