Commercial Park: यमुना सिटी में कनॉट प्लेस की तर्ज पर बनेगा कमर्शियल पार्क, 5 सेक्टर को मिलेगा फायदा

कमर्शियल पार्क। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Commercial Park: यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर सेंट्रल कमर्शियल पार्क बनाएगा। इस पार्क को एक हजार हेक्टेयर जमीन पर तैयार किया जाएगा। पार्क की लंबाई 4 किलोमीटर और चौड़ाई 500 मीटर होगी। प्राधिकरण के एक अधिकारी का कहना है कि इस सेंट्रल कमर्शियल पार्क से सेक्टर-15B, 15C, 35, 12 और 34 को फायदा होगा।
मास्टर प्लान-2041 के तहत कमर्शियल पार्क बनाने की पूरी डिटेल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पार्क में वित्तीय संस्थान, कॉरपोरेट ऑफिस, बिजनेस हब, बैंक, हॉस्टल, कल्ब, कैफे, रेस्त्रां, मॉल एवं शॉपिंग सेंटर समेत दूसरी कमर्शियल गतिविधियां होंगी। कुछ जगहों पर घर भी बनेंगे।
परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सलाह भी ली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट शुरू हो जाने से शहर में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी, जिससे निवेशकों और दूसरे शहरों से आने वालों के लिए यह पार्क आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। सेंट्रल कमर्शियल पार्क के लिए जमीनी काम शुरू करने से पहले हॉन्गकॉन्ग के सेंट्रल एरिया, लंदन के वेस्ट एंड और बीजिंग फाइनेंशियल स्ट्रीट का अध्ययन किया जाएगा।
कौन सी गतिविधियां शुरू होंगी?
सेक्टर-34 और 35 अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए आरक्षित सेक्टर-21 से कनेक्ट हैं, वहीं सेक्टर-21 तक पहले मेट्रो और नमो भारत रेल को मंजूरी मिल गई है। ऐसे में कमर्शियल पार्क के लिए मेट्रो और बस के जुड़ाव पर जोर दिया जा रहा है। ताकि व्यापार, मनोरंजन, प्रशासनिक गतिविधियां बेहतर तरीके से चल सकें।
कमर्शियल पार्क में लोगों के घूमने के लिए सेंट्रल ग्रीन पार्क बनाया जाएगा। यहां लोगों के लिए ग्रीन बेल्ट, बैठने के लिए जगह, रंग-बिरंगे फव्वारे और दूसरे मनोरंजन के लिए गतिविधियों को शुरू कर दिया जाएगा। यीडा OSD शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि, शहर में जल्द एयरपोर्ट शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में व्यापार की गतिविधियों को तेज करने के लिए सेंट्रल कमर्शियल पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
