World Book Fair 2026: पाठकों के लिए पूरी तरह फ्री होगा विश्व पुस्तक मेला, 30 देश होंगे शामिल

Delhi News Hindi
X

विश्व पुस्तक मेला 2026

World Book Fair 2026: दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक प्रेमियों के मेले में एंट्री फ्री होगी।

World Book Fair 2026: पुस्तक प्रेमियों के लिए यह साल खास होने वाला है, क्योंकि इस साल विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair 2026) में पहली बार एंट्री पूरी तरह फ्री होगी। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन जगत की अभूतपूर्व भागीदारी से यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बन रहा है। इस बार पाठकों को विश्व पुस्तक मेले में आने के लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सह-आयोजक भारतीय पुस्तक न्यास ने भारत व्यापार संवर्धन संगठन के साथ मिलकर प्रवेश शुल्क को समाप्त करने का फैसला लिया है। फ्री एंट्री का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग किताबों और विचारों के इस महाकुंभ से कनेक्ट हो सकें। संभावना जताई जा रही है कि मेले का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता है।

कब शुरू होगा मेला ?

दिल्ली के भारत मंडपम में 10 जनवरी से मेले की शुरूआत हो जाएगी, जो 18 जनवरी तक चलेगा। इस बार मेला पहले से ज्यादा बड़े स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। देश की अलग-अलग भाषाओं से जुड़े करीब 1000 प्रकाशक इसमें शामिल होंगे। मेले में करीब 3000 स्टॉल लगाए जाएंगे।

इस संस्करण की थीम भारतीय सेनाओं के इतिहास पर आधारित है, जिसकी वजह से थलसेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारी भी मेले में शामिल होंगे। आयोजकों का कहना है कि 50 से ज्यादा विशेष अतिथियों के आने की संभावना है, जिससे मेला साहित्यिक के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्व का मंच भी साबित होगा।

कतर गेस्ट ऑफ ऑनर

विश्व पुस्तक मेले में इस बार अंतरराष्ट्रीय रंग और भी गहरा हो जाएगा, क्योंकि इसमें 30 देश शामिल होंगे। कतर को गेस्ट ऑफ ऑनर का दर्जा दिया गया है, जबकि स्पेन को फोकस कंट्री के रूप में चुनाव किया गया है। रूस, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना और लिथुआनिया जैसे देश भी इस वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

बच्चों के लिए खास सुविधा
मेले की गरिमा को प्रभावशाली बनाने के लिए 11 देशों से विश्व पुस्तक मेलों के निदेशक भी आएंगे। वहीं बच्चों के लिए ‘किड्स एक्सप्रेस’ नाम से विशेष बाल मंडप की सुविधा भी मेले में देखने को मिलेगी, जो करीब 750 वर्ग मीटर एरिया में फैला होगा। यहां बाल साहित्य के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों और संवाद सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।

NBT के निदेशक युवराज मलिक का कहना है कि धानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बहुत जल्द सब स्पष्ट कर दिया जाएगा। मेले को लोगों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रवेश फ्री रखा गया है। बच्चों, युवाओं और सीनियर पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री और कार्यक्रम सुनिश्चित करने पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story