Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के वुमेन्स कोच में 'सिविक सेन्स' की जरूरत, यात्री ने दी नसीहत

Delhi Metro
X

दिल्ली मेट्रो की प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में एक महिला ने महिला कोच में होने वाली परेशानियों को लेकर एक पोस्ट लिखा है। इसमें उसने मेट्रो में अपनाए जाने वाले सिविक सेन्स के बारे में बताया है।

Delhi Metro: एक महिला ने दिल्ली मेट्रो में महिला कोच के बारे में पोस्ट लिखी है। उसकी इस पोस्ट में महिला कोच में कुछ महिलाओं के सिविक सेन्स पर सवाल उठाया गया है, जिसने लोगों में बहस छेड़ दी। एक महिला यात्रा ने रेडिट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो रोज वेस्ट दिल्ली से विश्वविद्यालय जाने के लिए मेट्रो में यात्रा करती है। वो सिर्फ लेडीज कोच में सफर करना पसंद करती है। लेकिन वहां पर महिलाओं का व्यवहार काफी खराब होता है।

महिला ने आगे लिखा कुछ लोग पब्लिक में खासकर मेट्रो में अजीब व्यवहार करते हैं। बहुत से लोग मेट्रो में ये नहीं समझते कि आप शेयर्ड स्पेस में हैं। महिला का कहना है कि मेट्रो इस्तेमाल करने वाले लोगों की लापरवाही के कारण महिला को कॉलेज जाते समय काफी कुछ झेलना पड़ता है। उसने लोगों को पॉइंट्स में समझाया।

  • महिला ने पहला पॉइंट कहा कि अगर आप बीमार हैं, तो मास्क पहनिए। बहुत से लोग दूसरों पर छींक देते हैं, वो रुमाल या हाथ से अपना मुंह और नाक ढकते तक नहीं।
  • दूसरे पॉइंट में उसने लिखा कि लोगों को धक्का न दें। अगर आप लेट हैं, तो ये आपकी दिक्कत है।
  • तीसरे पॉइंट में उसने लिखा कि अगर आप अपने पार्टनर से फोन पर बात कर रही हैं, तो पूरे कोच को अपनी बातचीत न सुनाएं और धीरे से बात करें। रोजाना देखते हैं कि महिलाएं अपने पार्टनर से जोर-जोर से बातें करती हैं।
  • चौथे पॉइंट में उसने लिखा कि अगर आप मेट्रो में रील्स स्क्रॉल करते हैं या वीडियो देखना चाहते हैं, तो प्लीज ईयरफोन का इस्तेमाल करें।
  • पांचवें पॉइंट में उसने लिखा कि अगर आर अगर कोई दिव्यांग व्यक्ति अंदर आए, तो अपनी सीट छोड़ दें। उन्हें आस-पास एक सीट के लिए आपसे पूछना/लड़ना नहीं पड़ना चाहिए। कुछ महिलाएं तब तक नहीं उठतीं जब तक उनसे कहा न जाए।
  • वहीं उसने अंतिम पॉइंट में कहा कि मैं मानती हूं कि लोग थकने के बाद ही फर्श पर बैठते हैं लेकिन जब भीड़ ज्यादा हो, तो नीचे बैठना अवॉइड करें। जब सही से खड़े होने की भी जगह न हो, तो फर्श पर न बैठें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story