Delhi Crime: अपनी हत्या में पति को फंसाकर फरार, अब दिल्ली में प्रेमी संग पकड़ी गई

Delhi Police
X
दिल्ली पुलिस ने नकली सिगरेट बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़
दिल्ली में एक महिला अपने प्रेमी संग पकड़ी गई, जिसने अपने पति को अपनी ही हत्या के मामले में फंसा दिया था। पति करीब चार महीने से सलाखों के पीछे है। पढ़िये पूरा मामला...

दिल्ली से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति-पत्नी की तरह रह रहा जोड़ा असल में प्रेमी जोड़ा निकला। प्रेमिका शादीशुदा है और प्रेमी को पाने के लिए अपने पति को अपने ही कत्ल में फंसाकर सलाखों के पीछे करवा दिया। अब राज खुला तो पीड़ित पक्ष बोल रहा है कि वो पहले से खुद को निर्दोष बता रहा था, लेकिन किसी ने भी उसकी बात पर भरोसा नहीं किया। संबंधित पुलिस अब अदालत के समक्ष आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी, ताकि पति को रिहा कराया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोतिहारी जिले के अरेराज थाना क्षेत्र के आने वाले वार्ड नंबर दस निवासी रंजीत कुमार की शादी कृतपुर मठिया पंचायत निवासी संजय पटेल की बेटी गुंजा से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही गुंजा के व्यवहार में बदलाव आने लगा था। रंजीत ने जब उस पर निगरानी रखी तो पता चला कि वो फोन पर किसी से बात करती है। जब उसने पता लगाने का प्रयास किया तो वो झगड़ा करने पर उतारू हो गई।

रंजीत को लगा कि वक्त के साथ वो समझ जाएगी, लेकिन नहीं मानी, जिसके चलते दोनों के बीच संबंध बिगड़ने लगे। 3 जुलाई 2025 को फिर से दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद आधी रात को अचानक गुंजा कुछ बताए बिना घर से निकल गई। रंजीत ने जब पत्नी को गायब देखा तो आसपास तलाशी की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। रिश्तेदारों और ससुरालियों से भी कहीं कुछ पता नहीं चला तो पुलिस थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

मामला उस समय उलझ गया, जब अचानक गुंजा के पिता संजय पटेल पुलिस थाने पहुंचे और रंजीत पर उनकी बेटी की हत्या कर शव दफनाने का आरोप जड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन रंजीत फरार हो चुका था। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया। रंजीत लगातार बोलता रहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की बल्कि वो अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है। पुलिस ने रंजीत को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस दौरान रंजीत के परिजन लगातार उसे बेकसूर बताकर पुलिस की गुहार लगा रहे थे। वहीं, पुलिस ने भी उसके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा रखा था कि जब भी फोन स्विच ऑन होगा तो कोई न कोई राज खुलकर सामने आएगा। इस बीच पुलिस को सफलता मिली कि उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे अपने प्रेमी के साथ पकड़ लिया। संबंधित पुलिस का कहना है कि दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story