Noida Suicide Case: नोएडा में युवती की आत्महत्या मामले में प्रेमी अरेस्ट, परिजनों ने लगाए ये आरोप

Noida Suicide Case
X

नोएडा में युवती ने की आत्महत्या।

नोएडा के सूरजपुर में एक 22 वर्षीय महिला के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Noida Crime: हाल ही में नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 22 साल की एक लड़की ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपी प्रेमी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर की रहने वाली युवती शालू ने शनिवार रात को ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी की 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार, शालू एक बीपीओ में काम करती थी। वो 4 अन्य युवकों के साथ उस फ्लैट में रहती थी।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि जब शालू ने आत्महत्या की, उससे पहले वो किसी से फोन पर बात कर रही थी। उसका एक दोस्त खाना बना रहा था। बाकी के फ्लैटमेट्स बाहर गए हुए थे। दोस्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें आत्महत्या के बारे में कुछ भी पता नहीं है। वहीं ये भी पता चला है कि शालू के माता-पिता नहीं है। उसका केवल एक भाई है, जिसका नाम पिंटू राणा है।

मृतका के भाई पिंटू राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कहा कि शामली के रहने वाले रक्षित ने उसकी बहन को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके कारण शालू मानसिक तनाव में रहती थी। 21 नवंबर को शालू ने अपने घर पर फोन किया था। इस दौरान उसने बताया कि क्षित ने शादी करने से मना कर दिया है। इसके बाद उसने फोन काट दिया।

पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने रक्षित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद रविवार 23 नवंबर की शाम को आरोपी रक्षित को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story