Delhi Weather: दिल्ली में बदल रही हवा का रूख, वायु प्रदूषण कम होगा या नहीं?

Delhi weather
X

दिल्ली में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा समेत कई राज्यों के लिए अगले 48 घंटे में रूक-रूककर बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली को लेकर भी अहम अपडेट दिया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोग जहां वायु प्रदूषण की समस्या झेल रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मुसलाधार बारिश हो रही है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना बताया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर, राजस्थान और हरियाणा के कई क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है। लेकिन, दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है। राजधानी के लिए राहत की बात केवल इतनी है कि यहां हवा का रूख बदलने जा रहा है। तो चलिये बताते हैं कि हवा का रूख बदलने से दिल्ली का वायु प्रदूषण कम होगा या नहीं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल दक्षिण पूर्वी हवा चल रही है, लेकिन शाम से यह हवा उत्तर पश्चिमी हो जाएगी। खास बात है कि यह स्थिति कुछ दिनों तक बनी रहेगी, जिसके चलते वायु प्रदूषण में कमी आने की संभावना है। इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अगले 48 घंटों में रूक-रूककर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

दिल्ली में बारिश की जताई थी संभावना

बता दें कि मौसम विभाग के हवाले से संभावना जताई गई थी कि 4 नवंबर को दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। आज सुबह धूंध छाई नजर आई। हालांकि सूर्य निकलने के साथ ही मौसम साफ हो गया।

दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्यिस अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story