Delhi Murder: दिल्ली में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फोन की सर्च हिस्ट्री से खुला राज

दिल्ली में पत्नी ने पति का किया कत्ल
Delhi Murder: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में रविवार शाम को एक 29 साल की महिला फरजाना खान ने अपने 32 वर्षीय पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की हत्या कर दी। आरोपी महिला को मंगलवार को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी महिला ने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की लेकिन उसके फोन की सर्च हिस्ट्री ने सारी पोल खोल दी। महिला का फोन चेक करने के बाद पाया गया कि उसने किसी शख्स को मारने के तरीके खोजे थे। जब महिला से पूछताछ की गई, तो उसने ही इस हत्या को अंजाम दिया। उसने बताया कि उसका पति कर्ज में था और ऑनलाइन सट्टेबाजी खेलता था। फरजाना ने ये भी बताया कि उसका पति उसे संतुष्ट नहीं कर पाता था, जिसके कारण वो उसके चचेरे भाई के साथ अफेयर में थी।
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को संजय गांधी अस्पताल से फोन कर सूचना दी गई कि एक व्यक्ति को मृत हालत में लाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहिद के भाई से बात की, तो उसने बताया कि भाभी फरजाना ने बताया कि भाई ने कर्जे के कारण आत्हत्या कर ली। हालांकि पुलिस को मृतक के शव पर तीन चोट के निशान दिखे, तो शक हुआ।
पुलिस अधिकारी को फरजाना ने बताया कि सट्टेबाजी से जुड़े कर्ज के कारण शाहिद तनाव में था। उसने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या की। हालांकि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही सामने आया। रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। डॉक्टरों ने बताया जैसे घाव मृतक के शरीर पर हैं, वो खुद नहीं किए जा सकते।
शक बढ़ने पर पुलिस ने फरजाना के फोन की जांच की, तो पता चला कि इंटरनेट सर्च हिस्ट्री में नींद की गोलियां, सल्फास आदि तरीकों से किसी को मारने के तरीके सर्च किए गए थे। इसके अलावा सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलट करें, ये भी सर्च किया गया था। पुलिस ने फरजाना के सामने ये सबूत रखकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
