Ghaziabad Murder: प्रेग्नेंट पत्नी ने कराई पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

Ghaziabad Police Arrested Murder Accused
X

गाजियाबाद पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार।

Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Ghaziabad Murder: तीन दिन पहले गाजियाबाद के मसूरी के डासना इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी अर्शी, उसके प्रेमी रिहान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता उसकी पत्नी ही थी।

जानकारी के अनुसार, आसिफ नाम के युवक ने लव मैरिज की थी, जिसकी हत्या कर दी गई। उसकी पत्नी प्राची उर्फ आशी हिंदू थी। आसिफ पहले से शादीशुदा और अर्शी भी शादीशुदा थी। शादी के कुछ समय बाद आसिफ नशा तस्करी के मामले में जेल चला गया और इस दौरान उसकी पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध हो गया और इससे वो प्रेग्नेंट हो गई। आसिफ को इस बारे में जानकारी हुई कि उसकी पत्नी के पेट में उसके दोस्त का बच्चा है। उसे पता चला कि जब वो जेल में था, तो इस दौरान दोनों के बीच संबंध बने।

इसके कारण आसिफ और उसकी पत्नी में अकसर विवाद होने लगा। अर्शी ने अपने प्रेमी को इस बारे में बताया। इसके बाद पत्नी ने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। पत्नी ने पहले अपने पति को खाने में नशे की गोलियां मिलाकर दीं, जिससे वो बेहोश हो गया लेकिन वो उसकी जान लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। हत्या करने में नाकाम रहने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की एक बार फिर योजना बनाई।

अर्शी के प्रेमी ने आसिफ के मुंह में पिस्टल डालकर उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वो अपने एक और साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और अंत में उसकी पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे आसिफ उर्फ गुल्लू, निवासी डासना की सिकरोड अंडरपास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आसिफ के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी अर्शी के मोहल्ले में रहने वाले युवक रिहान के साथ प्रेम संबंध थे। आसिफ पर कई मुकदमे दर्ज हैं और वो हाल ही में नशा तस्करी के मामले में वो जेल गया था। वो अप्रैल 2025 को ही जेल से बाहर आया। उसके वापस आने के बाद अर्शी और उसके प्रेमी को मिलने-जुलने में दिक्कत होने लगी। इसके कारण दोनों ने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story