Uttar Kumar: पुलिस के शिकंजे में 'धाकड़ छोरा', देहाती फिल्मों और गानों से घर-घर में बनाई पहचान

Actor Uttar Kumar
X

एक्टर उत्तर कुमार।

Uttar Kumar: देहाती गानों और फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि उन्होंने फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर एक अभिनेत्री का शारीरिक शोषण किया।

Uttar Kumar: पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में देहाती फिल्मों और गानों से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर उत्तर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली एक अभिनेत्री ने उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उत्तर कुमार ने शादी करने और बड़ी फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया। इस मामले में गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस थाने में केस दर्ज है। अब उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में रहने वाले उत्तर कुमार को 'धाकड़ छोरा' के तौर पर पहचान मिली। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1973 को हुआ। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग कोर्स किया। इसके बाद देहाती फिल्मों की तरफ रुख किया। धीरे-धीरे वे काफी फेमस हो गए और उनकी एक के बाद एक फिल्में आने लगीं।

हालांकि उत्तर कुमार को साल 2004 में आई फिल्म धाकड़ छोरा से पहचान मिली। इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और एक्टर उत्तर कुमार ही थे। फिल्म काफी हिट हुई और यहीं से उन्हें 'धाकड़ छोरा' कहा जाने लगा। धाकड़ छोरा के अल्वा उत्तर कुमार ने 40 से ज्यादा देहाती फिल्मों में काम किया। इनमें लाट साहब, झलक, फजीता, सादगी, बांझ, खड़तल, महासंग्राम, झमेला, खटारा, विकास की बहू, मन्नू धाकड़ मैन समेत तमाम फिल्में कीं।

इनमें से कई फिल्मों का ऐसा जादू चला कि उत्तर कुमार को देखने के लिए गांव-देहात के सिनेमाघरों में भारी तादाद में लोग पहुंचने लगे। फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने राजलक्ष्मी मूवीज नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। सोशल मीडिया पर भी उनकी फिल्में काफी वायरल हुईं। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन मे ऑफिस है। वहीं उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उनका एक फार्म हाउस भी है। बता दें कि उत्तर कुमार ने राजमाला चौधरी से शादी की और उनके दो बच्चे भी हैं।

बता दें कि 28 जून 2025 को एक अभिनेत्री ने उत्तर कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें उसने यौन शोषण का आरोप लगाया। उसने बताया कि साल 2020 से साल 2023 के बीच उसका यौन शोषण किया गया। उसने बताया कि दोनों की मुलाकात 2020 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक गाने में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। उत्तर कुमार ने उन्हें फिल्मों में काम करने का लालच दिया।

पीड़िता ने बताया कि उत्तर कुमार ने उसे फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया था लेकिन बाद में उसे एक साइड रोल दे दिया। विरोध करने पर एक्टर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी देने लगा। वहीं 2 जुलाई को अभिनेत्री ने एक वीडियो जारी की, जिसमें उसने बताया कि उसकी जान को खतरा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story