India vs Pakistan: कौन है 'मैडम एन'... जिसने ज्योति मल्होत्रा जैसे यूट्यूबर्स को जासूस बनने के लिए उकसाया

पाकिस्तान की 'मैडम एन' उर्फ नोशाबा शहजाद और भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह समेत सोशल मीडिया के प्रभावशाली भारतीय लोगों को फंसाने के लिए पाकिस्तान की 'मैडम एन' उर्फ नोशाबा शहजाद का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो नोशाबा शहजाद ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े दोनों देशों के लोगों को मिलाने के मकसद से मुहिम शुरू की थी, लेकिन धीरे-धीरे उसकी यह मुहिम भारत में जासूसी नेटवर्क खड़ा करने में बदल गई। आइये बताते हैं कि यह 'मैडम एन' कौन है?
पाकिस्तान की मैडम एन कौन?
मैडम एन उर्फ नोशाबा शहजाद लाहौर में जयाना ट्रैवल एंड टूरिज्म नाम से ट्रैवल कंपनी की सीईओ हैं। पंजाब के चकवाल जिले के तालागांग में उनका बचपन गुजरा। शादी इस्लामाबाद में एक सिविल सेवा अधिकारी से की। इसके बाद उन्होंने कृषि उपकरणों को निर्यात करना शुरू कर दिया। 2018 में उन्होंने इस्लामाबाद छोड़ा और गृहनगर लाहौर आ गई। यहां उन्हें विचार आया कि वो भारत पाकिस्तान बंटवारे के दौरान बिछड़े लोगों को मिलाना चाहिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार नोशाबा शहजाद ने कहा था कि उन्होंने कुछ ऐसे लोगों को मिलवाया, जो कि अंतिम पड़ाव में थे। उनके चेहरे की खुशी देखकर उसे बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा था कि आगे भी इसी तरह दोनों देशों के बिछड़े लोगों को मिलाती रहेंगी।
इमोशनल नहीं शातिर निकली मैडम एन?
अब आप सोच रहे होंगे कि मैडम एन तो इमोशनल दिख रही हैं, लेकिन आगे की कहानी सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसने खुद को इमोशनल इंसान बताकर प्रभावशाली भारतीय यूट्यूबर्स को फंसाना शुरू कर दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि नोशाबा के भारत में सैकड़ों स्लीपर सेल है। उसने पिछले छह महीने के दौरान भारत के 3000 नागरिकों और 1500 एनआरआई को पाकिस्तान आने में मदद की। वह ISI के ऑपरेटिव एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश के भी संपर्क में था।
इसके अलावा भी भारत के पाकिस्तानी दूतावास के कई अधिकारियों से भी सीधा संपर्क था, जिसकी मदद से भारतीयों को आसानी से पाकिस्तान का वीजा मिल जाता था। सूत्रों की मानें तो नोशाबा शहजाद का नाम तब सामने आया, जब भारत से पकड़े गए जासूसों से पूछताछ की गई। ज्यादातर ने मैडम एन का जिक्र किया, जिसके बाद अब उससे जुड़े लिंक की तलाश की जा रही है।
