White Collar Terror Module: कहां से खरीदा अमोनिया नाइट्रेट? आतंकी डॉ. मुजम्मिल ने कर दिया खुलासा

दिल्ली धमाका मामले में NIA का नया खुलासा।
White Collar Terror Module: दिल्ली धमाके के मामले में NIA द्वारा लगातार जांच की जा रही है। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुष्टि की है कि आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल ने कहां से अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था। मुजम्मिल ने साल 2023 में 1600 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री खरीदी थी। NIA का कहना है कि मुजम्मिल ने सोहना मंडी से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था। बता दें कि डॉक्टर मुजम्मिल को NIA टीम पहले अनाज मंडी लेकर पहुंची थी, जहां उनसे 2 खाद-बीज की दुकानों की पहचान कराई गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA टीम डॉक्टर मुजम्मिल को लेकर सोहना अनाज मंडी स्थित मदान खाद-बीज विक्रेता और लक्ष्मी खाद-बीज विक्रता दुकानों पर लेकर पहुंची। उस दौरान मुजम्मिल ने दावा करते हुए कहा कि उसने लक्ष्मी खाद-बीज दुकान से 1000 किलोग्राम और मदान खाद-बीज दुकान से 600 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था। विस्फोटक के लिए भुगतान कश्मीर से ऑनलाइन किया गया था।
5 साल पुराने रिकॉर्ड की जांच
जांच के दौरान NIA ने मदान खाद-बीज विक्रेता के मालिक कृष्ण मदान ने जांच एजेंसियों के सामने पक्ष रखा था। उन्होंने पूछताछ में बताया था कि दुकान पर हर रोज 50 से 70 ग्राहक आते हैं। मुजम्मिल 2023 में अमोनियम नाइट्रेट लेने दुकान पर गया था। उन्होंने यह भी कहा है कि वह जांच एजेंसियों को सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
NIA द्वारा दुकानों पर करीब 25 मिनट तक जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया है। इसके अलावा NIA दोनों दुकानों के 5 साल पुराने रिकॉर्ड फरीदाबाद से मंगवा लिए हैं। इन रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जा रही है ताकि इस साजिश में शामिल आरोपियों के बारे में भी पता लग सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
