मौसम विभाग ने दी खुशखबरी: छोड़िये कृत्रिम बारिश, दिल्ली में इस दिन बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई।
दिल्ली में कृत्रिम बारिश को लेकर सियासी घमासान जारी है। सीएम रेखा गुप्ता ने आज ऐलान किया कि 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने की पूरी संभावना है। उधर, आप विधायक संजीव झा आरोप लगा रहे हैं कि अगर कृत्रिम बारिश का ट्रायल हो चुका है तो इसे मीडिया और जनता से क्यों छिपाया गया। बहरहाल, आप और बीजेपी की इस सियासी जंग के बीच मौसम विभाग ने ऐसी खबर दी है, जिसे पढ़कर आप झूम जाएंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ बना रहा है, जो कि हिमालय को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर के कई स्थानों पर बारिश की पूरी संभावना है। खास बात है कि दिल्ली के मौसम में 26 अक्टूबर से ही बदलाव देखने को मिलने लगेगा। 27 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे और शाम आते-आते दिल्ली एनसीआर में हल्की या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
इसके अलावा 28 अक्टूबर को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, जिसके चलते बारिश की वजह से वायु प्रदूषण के कम होने की पूरी संभावना है। यही नहीं, 29 अक्टूबर को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा।
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने भी कृत्रिम बारिश के लिए 29 अक्टूबर की डेट बताई है। कहा है कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो 29 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश होगी। अब देखना होगा कि 27 और 28 अक्टूबर दिन बारिश लेकर आएगा या कृत्रिम बारिश के लिए 29 अक्टूबर का इंतजार करना होगा।
आज कितना रहा दिल्ली में AQI
दिल्ली में आज सुबह सात बजे एक्यूआई 216 रिकॉर्ड किया गया। सोनिया विहार में 225 और आईटीआई शारदा में एक्यूआई 217 रहा। द्वारका में 196, नरेला में 203 और अलीपुर में एक्यूआई 205 रहा। गाजियाबाद और नोएडा में भी हवा प्रदूषित है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 224 दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 227 दर्ज हुआ। इसी तरह हरियाणा के शहरों की हवा भी प्रदूषित है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
