Delhi Weather: दिल्ली में आज शाम से बदलेगा मौसम का मिजाज, कल बरसेंगे बदरा

दिल्ली में कल बारिश होने की संभावना।
देश की राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास होने लगा है। दिल्ली में आज रविवार की सुबह भी सीजन की सबसे ठंडी रही। शाम को भी इस सीजन की सबसे ज्यादा ठंडी शाम रहने की संभावना है। यही नहीं, मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से दिल्ली एनसीआर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, पहाड़ों पर भी बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक पक्षिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जो कि हिमाचल से टकराएगा। इसका असर दिल्ली एनसीआर तक देखा जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो 27 अक्टूबर की शाम को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश या बंदाबांदी होने की संभावना है। इसके अलावा 28 अक्टूबर की सुबह भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते वायु प्रदूषण में कमी आने की संभावना है। खास बात है कि 29 अक्टूबर को भी बादलों की मौजूदगी रहेगी। बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश को लेकर भी ऐलान कर रखा है। सीएम ने कहा कि 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश के लिए परिस्थिति सामान्य रहती हैं, तो यह दिल्ली की पहली कृत्रिम बारिश होगी।
दिल्ली में आज का तापमान कैसा
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सीजन में सबसे कम है। वहीं, अधिकतम पारा 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नवंबर के शुरुआत सप्ताह से ही हल्की ठंड का अहसास होने लगा। वहीं दिसंबर की दूसरे सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।
दिल्ली की हवा कैसी रही
दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 430, दिल्ली एयरपोर्ट पर 269, जहांगिरपुरी में 370, लोधी रोड में 283, रोहिणी में 362 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 320 रहा। नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 288 और गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 355 रहा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
