Waterlogging- Girl Child dies: दिल्ली के जसोला में बारिश से हुए जलभराव में डूबी 3 साल की बच्ची, हुई मौत

दिल्ली के जसोला में जलभराव में डूबने से बच्ची की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Waterlogging Girl Child Die: दिल्ली में शनिवार को तेज बारिश हुई थी। भारी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बारिश के कारण कई हादसे भी सामने आए। शनिवार को हुई बारिश में जसोला में काफी जलभराव देखा गया। इसी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा मुंडका के प्रेम नगर इलाके से भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जसोला में चर्ट लेने में बड़ा हादसा हो गया। सुबह से भारी बारिश होने के कारण इलाके में जलभराव हो गया था। इस जलभराव में 3 साल की मासूम बच्ची प्रीति की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बच्ची के घर के बाहर गली में घुटनों तक पानी भर गया था और इसमें गिर जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजन को सौंप दिया है।
