Water Supply Today: दिल्ली के इन इलाकों में 24 घंटे बंद रहेगी पानी की सप्लाई, ये वजह आई सामने

Delhi Supply Today: राजधानी दिल्ली में आज यानी 22 मई को कई इलाकों में पानी की समस्या रहेगी। गुरुवार को दिल्ली के मिडिल और साउथ एरिया में कई जगहों पर पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है। जल बोर्ड ने बताया कि नाले की मरम्मत और पाइपलाइन के रखरखाव के चलते दिल्ली के कई इलाकों में 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ऑफिस के पास नाला नंबर 12A के बहाव को रोकने वाली 900 मिलीमीटर व्यास की डुप्लीकेट मुख्य पाइपलाइन को ऊपर उठाने का काम किया जाना है। इसके चलते 22 मई को 24 घंटे के लिए कई इलाकों में शटडाउन लागू रहेगा।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि गुरुवार को शहर के कई इलाकों में 24 घंटे के लिए पानी नहीं आएगा। इन इलाकों में राजघाट, वजीराबाद, सिग्नेचर ब्रिज, LNJP अस्पताल, विश्व स्वास्थ्य संगठन क्षेत्र, इंद्रप्रस्थ , एस्टेट, भैरों मार्ग, दिल्ली चिड़ियाघर, ग्रेटर कैलाश और वहां के आसपास के इलाके शामिल हैं। बता दें कि इन जगहों पर 22 मई को सुबह और शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं होगी।
जरूरत पड़ने पर मंगा सकते हैं टैंकर
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि 900 मिलीमीटर व्यास की डुप्लीकेट मुख्य पाइपलाइन को उठाने का काम किया जाएगा, जो कि WHO क्षेत्र के पास नाला नंबर 12A को रोक रहा है। इसके चलते यहां के आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई ठप रहेगी। बता दें कि यह काम आने वाले समय में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार की ओर से मानसून के समय में जलभराव की समस्या से बचने के लिए नालों की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया गया है। जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि कि पानी बचाकर रखें। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर मंगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Good News: दिल्ली के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला वापस, सेवा विभाग ने जारी किया पत्र
