Delhi Water Park Tragedy: दिल्ली के वाटर पार्क 7 साल के बच्चे की मौत, परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Water Park Tragedy: दिल्ली के अलीपुर इलाके के एक वाटर पार्क में दर्दनाक हादसा हो गया। अलीपुर इलाके के 'जस्ट चिल वाटर पार्क' में एक 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बच्चा वाटर पार्क में नहाते समय गहरे पानी में चला गया, जिसकी वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान असद के रूप में की गई है। इस मामले को लेकर DCP हरेश्वर स्वामी ने बताया कि घटना 13 जून की शाम करीब 5 बजे की है, जबकि पुलिस को इस मामले की सूचना शनिवार को दी गई।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, नेहरू विहार के रहने वाले यामीन अपने परिवार के साथ अलीपुर के 'सिडनी ग्रैंड जस्ट चिल वाटर पार्क' वाटर पार्क में घूमने के लिए गए थे। उस दौरान उनके बच्चों के साथ 7 साल का भतीजा भी साथ में था।
शनिवार को पुलिस को मिली जानकारी
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे 7 साल का बच्चा असद पानी में डूब गया, उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी पूल में मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद उसे गंभीर हालत में हरियाणा के सोनीपत में कुंडली स्थित परम नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यामीन ने घटना की जानकारी अपने छोटे भाई को दी। इसके बाद बच्चे के माता-पिता वहां पहुंचे और बच्चे का शव लेकर चले गए और उसका अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी शनिवार यानी घटना के एक दिन बाद पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, असद के परिवार वालों ने शनिवार को पुलिस को इस मामले की सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। DCP ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने वाटर पार्क में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए घटना की उचित जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।