हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों की अपील: 'दिल्ली, हरियाणा... वायु प्रदूषण से जूझ रहे', स्वच्छ हवा के लिए यहां आएं

Hill station shimla offer clean air
X

वायु प्रदूषण से बचने के लिए हिमाचल के इन हिल स्टेशन की विजिट करें। 

दिल्ली और इससे सटे राज्यों में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में प्रभावित लोगों को हिमाचल के शिमला आने का आह्वान किया जा रहा है। जानिये वजह?

देश की राजधानी दिल्ली समेत पड़ोसी राज्य यानी हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण बढ़ चुका है। आलम यह है कि स्वच्छ हवा के लिए इन राज्यों के लोग ऐसे राज्यों का रूख करना चाहते हैं, जहां वे स्वच्छ हवा में सांस ले सके। मुसीबत यह है कि ज्यादातर राज्यों में एक्यूआई 100 से ऊपर है, जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। लेकिन, आज हिमाचल के शिमला में जिस तरह से मौसम ने करवट बदली है, उसके चलते यह हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए सस्ता विकल्प बन सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के शिमला के कुछ हिस्सों में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इससे पहले इस शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 50 से 100 के बीच रहा, जिसे मध्यम श्रेणी में माना जाता है। दिवाली के दिन शिमला भी एक्यूआई 57 रहा, यह भी मध्यम श्रेणी का रहा। लेकिन, बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब एक्यूआई 50 से नीचे आना तय है, जिसे स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। वहीं, धर्मशाला, मनाली समेत हिमाचल के अन्य जिलों की बात करें तो सुबह 10 बजे तक वहां भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी की थी।

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक 44 सरकारी होटलों के लिए विंटर डिस्काउंट जारी कर दिया है। आप भी इस डिस्काउंट का फायदा उठाकर जहां उत्तर भारत में छाए जाने वाले वायु प्रदूषण से मुक्ति पा सकते हैं, वहीं पहाड़ों की सर्दी और बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं। इन होटलों की सूची आप हिमाचल पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

आज शाम 5 बजे एक्यूआई लेवल

दिल्ली के आनंद विहार में आज सुबह 10 बजे एक्यूआई 427 रिकॉर्ड किया गया, जो कि खतरनाक माना जाता है। शाम पांच बजे एक्यूआई 171 रहा। हरियाणा में 155 और पंजाब में भी एक्यूआई 155 दर्ज हुआ, जो अस्वस्थ है। हरियाणा में सुबह अंबाला सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, जहां एक्यूआई 254 रहा। दूसरे नंबर पर गुरुग्राम रहा, जिसका एक्यूआई 253 रहा।

वहीं पंजाब में जालंधर 215 एक्यूआईआई के साथ सबसे प्रदूषित शहर रहा और दूसरे नंबर पर लुधियाना रहा, जहां एक्यूआई 218 दर्ज हुआ। यही नहीं, सिटी ब्यूटीफुल यानी चंडीगढ़ में भी एक्यूआई 153 दर्ज हुआ। ऐसे में सोशल मीडिया पर विभिन्न होटल्स की तरफ से उत्तर भारत के पर्यटकों को प्रदूषित हवा से बचने के लिए हिमाचल आने का न्यौता दे रहे हैं।

ऐसे में कैसे कम होगा वायु प्रदूषण

उधर, पंजाब के तरतारन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स खेत में पराली जलाता नजर आ रहा है। पंजाब सरकार ने पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अपील की है कि पराली को न जलाएं। इसके बावजूद यह अपील रंग नहीं ला पा रही है। ऐसे में केवल पंजाब और हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों को भी दम घोंटू हवा में सांस लेने को विवश होना पड़ेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story