AAP vs BJP: सौरभ भारद्वाज के 'सच' को दिल्ली भाजपा ने बताया ड्रामा, कहा- बच नहीं पाएंगे

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार।
आम आदमी पार्टी, दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल के निर्माण में देरी को लेकर घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है, उसके लिए वे नहीं बल्कि एलजी कार्यालय जिम्मेदार है। उन्होंने इससे जुड़े तमाम सबूत होने का दावा किया। अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के इन आरोपों पर पलटवार किया है।
मीडिया से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आखिरकार बेरोजगार सौरभ भारद्वाज को काम मिल ही गया है। चुनाव से हारने के बाद वे खुद को बेरोजगार बताते थे, लेकिन आज उनकी छिपी प्रतिभा सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है, उससे लगता है कि उन्हें कोई अच्छा स्क्रिप्ट राइटर होना चाहिए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तो वो समय बर्बाद कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं के व्यवहार में अराजकता, कुशासन और भ्रष्टाचार स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वे जांच एजेंसियों के सवालों के घेरे में हैं। अगर आपको जांच पर भरोसा नहीं है, तो अदालत का दरवाजा खुला है। उन्होंने कहा कि आप नाटक कर रहे हैं, ड्रामा कर रहे हैं, मीडिया ट्रायल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज योजना बना रहे हैं कि टीवी या अखबारों में कैसे दिखें।
मंत्री पंकज कुमार ने भी किया पलटवार
अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी की रेड को लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज ने डॉक्टरों को अपना काम करने से रोका। उन्होंने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बाधित किया और भ्रष्टाचार में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार हैं, वे बच नहीं पाएंगे।
