Delhi Politics: दिल्ली का नाम बदलने की मांग, VHP ने कपिल मिश्रा को लिखी चिट्ठी

दिल्ली का नाम बदलने की मांग, VHP ने कपिल मिश्रा को लिखी चिट्ठी
X
Delhi Politics: विश्व हिंदू परिषद की दिल्ली इकाई ने मंत्री कपिल मिश्रा को एक चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में मांग की गई है कि दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्त किया जाना चाहिए।

Delhi Politics: दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद कई इलाकों का नाम बदलने की मांग की गई। हालांकि अभी तक उन मामलों में कोई फैसला नहीं हुआ है। इससे पहले ही विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली का नाम बदलने की सिफारिश की है। विश्व हिंदू परिषद ने संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को उसके प्राचीन इतिहास और संस्कृति से जोड़ने के लिए दिल्ली का नाम बदलने की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को मंत्री कपिल मिश्रा से मांग की कि राष्ट्रीय राजधानी को उसके प्राचीन इतिहास और संस्कृति से जोड़ने के लिए दिल्ली का नाम बदल दिया जाए। उन्होंने मांग की कि दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ कर दिया जाए। विश्व हिंदू परिषद की दिल्ली इकाई ने मांग की है कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किया जाए। साथ ही दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन और शाहजहानाबाद विकास बोर्ड का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ विकास बोर्ड करने की मांग की गई है।

विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कपिल मिश्रा को एक पत्र लिखा। इस पत्र में कहा गया कि दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ कर दिया जाना चाहिए। ताकि राजधानी का नाम उसके प्राचीन इतिहास और संस्कृति से जुड़ सके। उन्होंने लिखा कि जब हम दिल्ली कहते हैं, तो हम केवल 2000 सालों की अवधि ही देख पाते हैं। हालांकि जब हम इंद्रप्रस्थ कहते हैं , तो 5000 सालों के गौरवशाली इतिहास से जुड़ते हैं।

इसके अलावा ये मांग भी की गई कि दिल्ली में जहां कहीं भी मुस्लिम आक्रमणकारियों के स्मारक हैं। उन जगहों पर पांडव काल के हिंदू वीरों, ऋषियों और उस समय के स्थलों को भी शामिल किया जाना चाहिए। उनके पास स्मारक बनाए जाने चाहिए। साथ ही सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने मांग की कि दिल्ली में राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के नाम पर एक भव्य स्मारक और सैन्य विद्यालय स्थापित किया जाना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story