Vehicle Ban in Delhi: 1 नवंबर से दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बंद, विभाग का नोटिस जारी

Outsider Vehicle Entry Ban in Delhi from 1 November
X

1 नवंबर से दिल्ली में बाहरी वाहनों की एंट्री बंद।

Vehicle Ban in Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 1 नवंबर से दिल्ली में बाहरी वाहनों की एंट्री बंद की जा रही है। दिल्ली में केवल बीएस-6, CNG, LNG और EV गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी।

Vehicle Ban in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर तक पहुंच चुका है। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 1 नवंबर से दिल्ली के अंदर बीएस-6, CNG, LNG और EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी।

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण करने के उद्देश्य से सरकार ने ये नियम लागू किया है। भारत स्टेज 4 (BS-4) इंजन वाले कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में 31 अक्टूबर तक ही एंट्री मिलेगी। हालांकि बीएस-4 वाले निजी वाहनों की एंट्री पहले से ही बंद है। दिल्ली में रजिस्टर्ड गाड़ियां ही दिल्ली में चल सकेंगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशानुसार, 1 नवंबर से दिल्ली में बाहरी रजिस्टर्ड और BS-VI मानकों का पालन न करने वाले कमर्शियल मालवाहकों की एंट्री बंद हो जाएगी।

दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि BS-VI अनुपालक वाहन सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करते हैं। ये प्रदूषण को कम करने में मददगार है। इसको देखते हुए दिल्ली में BS-VI वाहनों की ही एंट्री हो सकेगी। बता दें कि दिल्ली में अक्टूबर के महीने की शुरुआत में ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा था। इसको देखते हुए CAQM की 17 अक्टूबर को बैठक हुई थी। इस बैठक में 1 नवंबर से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर व्यापक प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया था।

दिल्ली में रजिस्टर्ड कॉमर्शियल मालवाहक वाहनों, BS-VI अनुपालक डीजल वाहनों, सीएनजी, एलएनजी या बिजली से चलने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं है। साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के विभिन्न चरणों के तहत कॉमर्शियल मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लागू होने की भी बात कही गई है।

बता दें कि दिल्ली में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। 20-21 अक्टूबर की रात को मॉनीटरिंग स्टेशनों से मिले डेटा ने एक्यूआई की डरावना स्तर दिखाया। दिल्ली के कई स्टेशनों पर एक्यूआई 900 से भी ऊपर पहुंच गया था। हालांकि कुछ जगहों पर एयर ट्रैकिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story