Delhi Road Accident: वसंत विहार में फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को ऑडी चालक ने कुचला, आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan Road Accident
X

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)।

Vasant Vihar Road Accident: दिल्ली के वसंत विहार में फुटपाथ पर 5 लोग सो रहे थे। उस दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vasant Vihar Road Accident: दिल्ली के वसंत विहार इलाके से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां एक ऑडी कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक नशे की हालत में कार चला रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शिवा कैंप के पास हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के वसंत विहार में शिवा कैंप के पास फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को नशे में धुत ऑडी कार चालक ने कुचल दिया। हादसा 9 जुलाई की देर रात करीब 1:45 बजे का बताया जा रहा है। आरोपी चालक की पहचान 40 साल के उत्सव शेखर के तौर पर हुई है। हादसे के बारे में पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, ऐसा कहा जा रहा है कि मेडिकल टेस्ट में पुष्टि हुई है कि हादसे के वक्त आरोपी नशे में था।



घायलों में 8 साल की बच्ची भी शामिल

पुलिस का कहना है कि घायलों की पहचान 40 साल की लाधी, 45 साल के सबामी उर्फ चिरमा, 8 वर्षीय बिमला, राम चंद्र (45) और उसकी 35 साल की पत्नी नारायणी के तौर पर हुई है, जिसमें दो घायल दंपति समेत 8 साल की बच्ची शामिल है।
जांच में सामने आया है कि सभी पीड़ित राजस्थान के रहने वाले हैं, दिल्ली में मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी चालक तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था और उसने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया।

आरोपी ने की भागने की कोशिश

स्थानीय लोगों ने बताया हादसे के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने मशक्कत करते हुआ उसे मौके से पकड़ लिया। हादसे के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। फुटपाथ पर रहने वाले लोगो खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story