UPSC Aspirant Murder: UPSC छात्र की हत्यारन अमृता से पिता ने पहले ही तोड़ लिया था रिश्ता, अखबार में भी छपवाया!

UPSC Aspirant Murder: दिल्ली में यूपीएससी एस्पिरेंट रामकेश मीणा की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस उसकी लिव-इन-पार्टनर अमृता को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अमृता के पिता को पहले ही शक था कि उनकी बेटी कोई बड़ा कांड कर सकती है। इसी कारण उन्होंने अमृता से एक साल पहले ही रिश्ता तोड़ लिया था। उन्होंने बकायदा अखबार में विज्ञापन देकर इसकी घोषणा की थी।
21 साल की फॉरेंसिक साइंस की स्टूडेंट अमृता की हरकतों से तंग आकर उसके पिता ने एक साल पहले ही उससे अपने सभी रिश्ते खत्म कर दिए थे। अमृता के पिता को शक था कि उनकी बेटी एक दिन ऐसा कोई कांड कर सकती है, जिसके कारण परिवार मुसीबत में पड़ सकता है। इसको देखते हुए उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति से बेटी को बेदखल कर दिया था। साथ ही कहा था कि अमृता के कृत्यों से परिवार का कोई लेना-देना नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार, अमृता के पिता ने 8 जुलाई 2024 को एक अखबार में विज्ञापन दिया था। इसमें सार्वजनिक घोषणा की गई थी कि उनके परिवार का अब बेटी के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रहा। इस अखबार की कॉपी अदालत में सबूत के तौर पर लगाई गई है। उसके पिता ने कहा कि अमृता का आचरण गलत है।
अखबार में छपे नोटिस में लिखा था, 'मैं राजवीर सिंह पुत्र श्याम लाल एवं कामिनी रानी पत्नी राजवीर सिंह निवासी (पता- जो हम सार्वजनिक नहीं कर रहे) अपनी पुत्री अमृता चौहान को उनके गलत आचरण के कारण अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर रहे हैं। उक्त अमृता चौहान के किसी भी कृत्य से मेरा या मेरे परिवार का कोई सरोकार नहीं है। यह अपने कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार है।'
बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया है कि बीते कुछ दिनों पहले गांधी नगर के एक फ्लैट में अमृता ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी थी। इस हत्या को उसने हादसे का रूप देने की कोशिश की थी। उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले गला दबाकर रामकेश मीणा की हत्या की। उसके बाद उसे हादसा दिखाने के लिए पहले घी, तेल और शराब डाली और फिर एलपीजी सिलेंडर के जरिए धमाका करा दिया। इस वारदात को इस तरह से अंजाम दिया गया कि शुरुआत में पुलिस को ये हत्या नहीं बल्कि हादसा ही लगा था।
जानकारी के अनुसार, 21 साल की अमृता और 32 साल का रामकेश मई 2025 से लिव-इन में रह रहे थे। अमृता ने पूछताछ में बताया कि रामकेश ने उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे, जिन्हें अमृता डिलीट करने के लिए कह रही थी। जब मीणा ने ऐसा करने से मना किया, तो क्राइम शोज देखकर अमृता ने उसे मारने की प्लानिंग कर ली। हाल ही में जांच के दौरान पुलिस को फ्लैट से एक हार्ड डिस्क मिली है, जिसमें 15 से ज्यादा महिलाओं के अश्लील वीडियो मिले। वहीं अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हार्ड डिस्क में जिन महिलाओं की वीडियोज मिली हैं, वे कौन हैं और रामकेश के संपर्क में कैसे आईं?
