खाकी पर दाग: गाजियाबाद की घूसखोर दरोगा का 'एनकाउंटर', 45000 रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार

female sub-inspector arrested red-handed
X

एसीबी ने महिला दरोगा भुवनेश्वरी देवी को रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया। 

गाजियाबाद जिले के महिला थाने की साहिबाबाद रिपोर्टिंग चौकी में तैनात दरोगा भुवनेश्वरी यूपी पुलिस की पहली महिला एनकाउंटर टीम का हिस्सा रही। गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

यूपी पुलिस की पहली महिला एनकाउंटर टीम का हिस्सा रही दरोगा भुवनेश्वरी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह गाजियाबाद जिले के महिला थाने की साहिबाबाद रिपोर्टिंग चौकी में तैनात हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी का नाम केस से बाहर निकालने के लिए 45000 रुपये की रकम मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा भुवनेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

साहिबाबाद निवासी ओमपाल सैनी ने 9 जनवरी को एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि दो साल पहले उनके बेटे की शादी हुई थी। दोनों के बीच झगड़ा होता था, जिसके बाद बहू अपने मायके चली गई थी। बाद में बहू ने वापस लौटने को कहा तो बेटे ने जान का खतरा बताकर उसे आने नहीं दिया। इस दौरान बहू ने उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा भुवनेश्वरी दबाव बना रही है कि तुम्हे और परिवार के सभी लोगों को इस केस में आरोपी बनाया जाएगा। इससे बचने के लिए उसने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। उसके पास इतने पैसे नहीं थे। उसने कहा कि अगर रिश्ववत नहीं दी तो हमारे पूरे परिवार को फंसा देगी। इस पर करप्शन टीम ने दरोगा भुवनेश्वर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।

45000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ओमपाल सैनी ने दरोगा भुवनेश्वर से फोन पर बात की और 45000 रुपये की बात पर मान गई। ओमपाल सैनी 45000 रुपये लेकर साहिबाबाद थाने में बनी चौकी में पहुंचा। वहीं, एंटी करप्शन टीम भी पहले से तैयार थी। जैसे ही दरोगा भुवनेश्वरी ने रिश्वत की रकम पकड़ी, तुरंत टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। एडिशन सीपी क्राइम केशव चौधरी ने कहा कि एंटी करप्शन टीम ने महिला दरोगा को रंगे हाथों पकड़ा है। उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story