Delhi Police: चोर पकड़ने वाला कॉन्स्टेबल खुद करने लगा चोरी, छुट्टी लेकर दिल्ली में वारदात को देता था अंजाम

UP Police Constable Arrested from Delhi
X

दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने मेरठ में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल को बाइक चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोप है कि वो छुट्टी लेकर दिल्ली आता था और बाइक चोरी कर उन्हें बेच देता था।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने यूपी के मेरठ में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के पहचान बागपत के बड़ौत निवासी 27 वर्षीय मोहसिन के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि आरोपी कॉन्स्टेबल जुआ खेलने का आदी है। इसके कारण वो भारी कर्जे में डूब गया और उसने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

बता दें कि आरोपी मोहसिन यूपी पुलिस में 2019 में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुआ। वर्तमान समय में वो 44वीं बटालियन पीएसी, मेरठ में तैनात था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस की उसकी यूनिट को गिरफ्तारी की सूचना भेज दी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मंगलवार रात को टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मोहसिन को राजधानी एंक्लेव के पास से रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास दो मास्टर चाबियां और चोरी की बाइक मिली। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो जुए में काफी पैसे हार गया है, जिसके कारण कर्ज में डूब गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने बाइक चोरी कर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बेचना शुरू किया। वो बाइक चोरी कर उन्हें बेचने के लिए छुट्टी लेकर दिल्ला आता था।

पूछताछ में आरोपी मोहसिन ने बताया कि लगभग दो महीने पहले उसने दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से भी एक बाइक चुराई थी और उसे बेच दिया था। वो पुलिस से बचने के लिए चोरी की बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर बदल दिया करता था। जानकारी के अनुसार, पुलिस उसके नेटवर्क और उसके द्वारा चुराई गई अन्य बाइकों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story