Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन-गुब्बारे उड़ाने पर रोक, क्या है वजह?

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर सुरक्षा अलर्ट।
UP International Trade Show 2025: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में किया जाएगा, जो 29 सितंबर तक चलेगा। 25 सितंबर को ट्रेड शो का उद्घाटन होगा। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दिया गया है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। शहर में 24 सितंबर की रात 12 बजे से लेकर 25 सितंबर की रात 12 बजे तक किसी भी तरह के ड्रोन, गुब्बारे, पैराग्लाइडर या रिमोट संचालित एयरक्राफ्ट उड़ाने पर रोक रहेगी। अगर किसी ने नियम तोड़ा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर पुलिस की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
अलर्ट मोड में पुलिस-प्रशासन
25 सितंबर को पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने के लिए आएंगे। उनके आगमन से पहले सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। पूरे जिले में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पीएम के दौरे से पहले ही एसपीजी की टीम ने एक्सपो मार्ट की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने आयोजन स्थल से लेकर हेलीपैड समेत हर कोने की जांच कर रही है। एक्सपो मार्ट में बने अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को उतराकर जांच की गई है।
5 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
जानकारी के मुताबिक, 5 हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। पीएम मोदी के अलावा अन्य वीवीआईपी और वीआईपी का मूवमेंट रहेगा। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां ने बताया कि एक्सपो मार्ट को 7 जोन में बांटा गया है। इसके अलावा 37 सेक्टर भी बनाए गए हैं। हर जोन का प्रभारी एक डीसीपी को बनाया गया है।
वहीं, हर सेक्टर का प्रभारी एक एसीपी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 7 डीसीपी, 15 एडीसीपी और करीब 50 एसीपी तैनात किए गए है। इसके अलावा 7 कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरआरएफ, दो से ढाई हजार इंस्पेक्टर और सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। साथ ही यातायात की व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी पूरे शहर में तैनात किया गया है।
80 देशों के लोग होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें 80 देशों के बिजनेसमैन शामिल होंगे। उम्मीद है कि इस ट्रेड शो में कुल 5 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि यूपी में तीसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले दो बार इसका आयोजन किया जा चुका है।
