Kuldeep Singh Sengar News: CBI कटघरे में? उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ही न्याय दिलाएगा'

Kuldeep Singh Sengar News
X

उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की जमानत के लिए सीबीआई पर सवाल उठाए। 

उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा सस्पेंड होने के लिए पीड़िता ने सीबीआई को भी कटखड़े में खड़ा किया है।

उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास सस्पेंड होने के लिए पीड़िता ने सीबीआई को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि अगर सीबीआई चाहती तो उसे जमानत नहीं मिलती। मैं हर महिला की आवाज उठा रही हूं। मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे न्याय दिलाएगा।

पीड़िता से सवाल पूछा गया कि सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की आजीवन कारावास की सजा सस्पेंड करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर पीड़िता ने जवाब दिया कि मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे न्याय दिलाएगा। मैं हर महिला की आवाज उठा रही हूं।

उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई ने यह पहले किया होता, तो मुझे न्याय मिल जाता। कुलदीप सेंगर की जमानत खारिज हो जाती क्योंकि उसने मेरे साथ बलात्कार किया था। मेरे पिता की हत्या कर दी गई। मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई। मेरे परिवार के सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा छीन ली गई। उन्होंने कहा कि मेरे पति को नौकरी से निकाल दिया गया। मेरे बच्चे घर पर असुरक्षित हैं।

सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को इस मामले को सुनेगा। विस्तृत जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story