Kuldeep Singh Sengar News: CBI कटघरे में? उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ही न्याय दिलाएगा'

उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की जमानत के लिए सीबीआई पर सवाल उठाए।
उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास सस्पेंड होने के लिए पीड़िता ने सीबीआई को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि अगर सीबीआई चाहती तो उसे जमानत नहीं मिलती। मैं हर महिला की आवाज उठा रही हूं। मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे न्याय दिलाएगा।
पीड़िता से सवाल पूछा गया कि सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की आजीवन कारावास की सजा सस्पेंड करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर पीड़िता ने जवाब दिया कि मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे न्याय दिलाएगा। मैं हर महिला की आवाज उठा रही हूं।
उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई ने यह पहले किया होता, तो मुझे न्याय मिल जाता। कुलदीप सेंगर की जमानत खारिज हो जाती क्योंकि उसने मेरे साथ बलात्कार किया था। मेरे पिता की हत्या कर दी गई। मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई। मेरे परिवार के सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा छीन ली गई। उन्होंने कहा कि मेरे पति को नौकरी से निकाल दिया गया। मेरे बच्चे घर पर असुरक्षित हैं।
#WATCH | Delhi | On CBI filing a petition in SC challenging the Delhi High Court’s order suspending the life sentence of Unnao rape convict Kuldeep Singh Sengar, the victim says, "I have faith in the Supreme Court that it will give me justice. I am raising the voice of every… pic.twitter.com/Py3adPrs9R
— ANI (@ANI) December 28, 2025
सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को इस मामले को सुनेगा। विस्तृत जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी।
