Unnao Rape Case: दिल्ली के जंतर-मंतर पर उन्नाव रेप पीड़िता का प्रदर्शन, मां ने कहा-'दोषी को फांसी हो'

Unnao Rape Case Protest
X

जंतर मंतर पर उन्नाव कांड को लेकर प्रदर्शन।

Unnao Rape Case:दिल्ली के जंतर मंतर पर उन्नाव रेप कांड को लेकर पीड़िता, उनकी मां और महिला कार्यकर्ताएं प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जिसका पीड़िता और दूसरे लोगों ने विरोध किया है।

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप कांड को लेकर आज 28 दिसंबर रविवार को दुष्कर्म पीड़िता प्रदर्शन करने पहुंची है। पीड़िता के साथ उनकी मां भी हैं। इसके अलावा महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना भी प्रदर्शन में शामिल हुई हैं। प्रदर्शन के दौरान भीड़ में एक व्यक्ति बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगा रहा था, जिसका पीड़िता की मां ने विरोध किया और उन्होंने कुलदीप सेंगर के लिए फांसी की मांग उठाई है।

जंतर मंतर पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रदर्शन को उग्र होते देख पुलिस ने पीड़िता की मां को प्रदर्शन स्थल से इधर उधर भेजा। उस दौरान कुछ लोग कुलदीप सेंगर के समर्थन में तख्तियां लेकर पहुंच गए। भीड़ में एक व्यक्ति भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाने लगा, वहीं एक महिला को "I SUPPORT KULDEEP SENGAR" नाम की तख्ती लिए देखा गया, जिसका एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने विरोध किया।

योगिता भयाना ने विरोध करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक महिला सामने आई है। 'मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उसे दवा की ज़रूरत है। वह पहली और आखिरी महिला होगी जो कहेगी कि वह कुलदीप सिंह सेंगर का समर्थन करती है। हम बिना सबूत के बात नहीं कर रहे हैं। वह एक दोषी रेपिस्ट है। उसे पहले ही सज़ा मिल चुकी है। हम उसे मिली ज़मानत के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, सोचिए यह पीड़िता के लिए कितना मनोबल गिराने वाला होगा। '

पीड़िता और सेंगर समर्थकों के बीच झड़प

जंतर-मंतर पर पीड़िता उन्नाव बलात्कार के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को सस्पेंड करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान पीड़िता के समर्थकों और सेंगर का समर्थन कर रहे 'पुरुष आयोग' के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। पीड़िता के समर्थक आदेश का विरोध कर रहे थे, तभी 'पुरुष आयोग' के सदस्य सेंगर के समर्थन करने जंतर मंतर आ गए, जिसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई।

पीड़िता ने क्या आरोप लगाए ?

पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे न्याय देगा। मैं हर महिला की आवाज उठा रही हूं। उसने कहा, अगर सीबीआई ने यह कदम पहले उठाया होता, तो मुझे न्याय मिल गया होता। कुलदीप सेंगर की जमानत खारिज हो जाती क्योंकि उसने मेरे साथ बलात्कार किया था।' पीड़िता ने आगे कहा कि 'मेरे पिता की हत्या कर दी गई। मेरे परिवार के सदस्यों को मार दिया गया' पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके परिवार के सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई है। पीड़िता ने आगे बताया,'मेरे पति को उनकी नौकरी से निकाल दिया गया, मेरे बच्चे घर पर भी सुरक्षित नहीं हैं।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story