Unnao Rape Case: 'CBI अधिकारी नहीं मिले, सोमवार को आएंगे...', बोली उन्नाव रेप पीड़िता

Delhi News Hindi
X

उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत का विरोध। 

उन्नाव रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ आज नई दिल्ली स्थित सीबीआई ऑफिस पहुंची ताकि शिकायत दे सके। उनकी शिकायत लेकर सोमवार को आने के लिए कहा गया है।

उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित होने के बाद से सियासी पारा उफान पर है। एक तरफ जहां विपक्ष लगातार बीजेपी पर कुलदीप सेंगर को बचाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पीड़िता भी न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है। पीड़िता आज अपने परिवार के साथ सीबीआई ऑफिस पहुंची, लेकिन अधिकारियों से नहीं मिल पाई।

मीडिया से बातचीत में उन्नाव रेप पीड़िता ने बताया कि हम सीबीआई अधिकारियों से मिलने पहुंचे ताकि अपनी शिकायत सौंप सकें। हमें बताया गया कि आज छुट्टी हैं और अधिकारी मौजूद नहीं हैं। सोमवार को अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक जूनियर अधिकारी ने हमारी शिकायत ले ली है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए सोमवार को बुलाया है। पीड़िता की मां ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए तैयार हैं। देखना है कि अधिकारी हमें कब मिलते हैं।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की तैयारी

उधर, कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत को लेकर बीजेपर पर हमला बोल रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्नाव रेप मामले में पीड़िता और उसके परिवार को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ा। कुलदीप सिंह सेंगर पर फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इसलिए चुनौती दी क्योंकि बैकफुट पर आ गई है। देश में पूरा संदेश गया है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से गलत काम करने वालों की मदद कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि रविवार को जंतर मंतर पर उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में धरना प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। बहरहाल, दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी तक इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिक जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story