Unnao Rape Case: 'अगर बलात्कार का...,' उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सेंगर की जमानत पर बोलीं पीड़िता

Delhi News Hindi
X

उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत का विरोध। 

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इसे लेकर पीड़िता उनकी मां और महिला कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया है।

Unnao Rape Case: दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा बीते दिन यानी 23 दिसंबर मंगलवार को उन्नाव रेप कांड के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दे दी गई है। जमानत को लेकर पीड़िता और उनकी मां और महिला कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध में महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना भी शामिल रहीं। आरोपी को जमानत देने को लेकर पीड़िता ने अपने बयान में रोते हुए कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट इस बेल को खारिज को खारिज कर देगा। वहीं पीड़िता की बहन ने कहा कि पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है, वह इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है।

हमारे साथ अन्याय हुआ-पीड़िता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलदीप सेंगर को निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी,जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी है। मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि,'मैंने फैसला सुना, मुझे बहुत बुरा लगा, मेरा मन किया कि मैं वहीं आत्महत्या कर लूं, लेकिन अपने परिवार के बारे में सोचकर मैंने खुद को रोक लिया,

हमारे साथ अन्याय हुआ है, चुनाव आ रहे हैं और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है, ताकि उसकी पत्नी चुनाव लड़ सके। अगर ऐसा बलात्कार का आरोपी बाहर आएगा तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे? हर कोई असुरक्षित हो गया है, उसकी जमानत रद्द होनी चाहिए और उसे जेल भेजा जाना चाहिए, हम सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे, मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है, हमें डर है कि उसे रिहा कर दिया गया है।'


चाचा और पिता की हत्या- पीड़िता की बहन

आरोपी को जमानत मिलने के बाद पीड़िता, उसकी मां और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भायना द्वारा इंडिया गेट के पास प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को इंडिया गेट से हटा दिया। पीड़िता की बहन ने कहा कि आरोपी ने मेरे चाचा और पिता की हत्या कर दी थी, और बहन के साथ दुष्कर्म किया। वो मुझे और मेरे परिवार को मार सकते हैं, अगर उन्हें रिहा किया जा रहा है, तो हमें ही जेल में डाल दिया जाए, कम से कम वहां तो सुरक्षित रहेंगे, हम लोग हमेशा डर के साए में जी रहे हैं।

योगिता भयाना ने एक्स पर किया पोस्ट

महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'वाह रे देश का कानून यही देश का न्याय है, कैसे बचाएंगे देश की बच्चियों को कैसे मिलेगा न्याय! ये बच्ची उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता है दरिंदगी के बाद पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई, कार एक्सीडेंट में बुआ और वकील की मौत हो गई 100 से ज़्यादा टाके पड़े, कई हड्डियां टूटी वेंटीलेटर पर रही 6 महीने के इलाज के बाद जान बची और अब…. यह कैसा न्याय है ??? पीड़िता न्याय के लिए रो रही है- कह रही है आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story