Delhi: दिल्लीवालों को जलसंकट से मिलेगी राहत, अमित शाह शुरू करेंगे 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
Delhi Jal Board Projects: राजधानी दिल्ली को मंगलवार को 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं मिलने जा रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली जल बोर्ड की कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,816 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
यह दिल्ली सरकार के सेवा पखवाड़े का ही हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 15 दिनों के लिए शुरू किया गया था। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दिल्लीवासियों के लिए नई परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है।
अमित शाह ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'कल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत, दिल्ली के निवासियों के लिए उपहारों से भरा दिन होगा। कल मैं दिल्ली जल बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा, जिनकी लागत 1800 करोड़ रुपये से अधिक है।'
ये परियोजनाएं होंगी शामिल
30 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली जल बोर्ड की कई बड़ी परियोंजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से लेकर बूस्टर पंपिंग स्टेशन, सीवर लाइन और नए सीवर कनेक्शन का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं से दिल्ली के लाखों घरों को साफ पानी की सप्लाई हो पाएगी। इसके साथ ही दिल्लीवासियों को मजबूत सीवरेज नेटवर्क भी मिलेगा।
इसको लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि 30 सितंबर को सुबह 11 बजे, माननीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली को 1816 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उपहार दिया जाएगा। सीएम ने आगे लिखा ये योजनाएं स्वच्छ जल, आधुनिक सीवरेज सिस्टम और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।
