व्हाट्सअप पर मांगी रंगदारी: उदयपुर फाइल्स के निर्माता को मिली धमकी, बोला- जिंदा रहना है तो 5 करोड़ दो

Filmmaker Amit Jani receives death threats
X
फिल्म निर्माता अमित जानी को मिली जान से मारने की धमकी 
उदयपुर फाइल्स से चर्चाओं में आए फिल्म निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली। वहीं बचने के लिए 5 करोड़ की मांग की है।

बॉलीवुड फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता अमित जानी से व्हाट्सअप पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में अमित जानी ने बताया कि मंगलवार रात को उन्हें व्हाट्सऐप पर ऑडियो क्लिप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। कहा कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। अमित जानी की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खुद को खालिस्तानी समर्थक बताया

फिल्म निर्माता का कहना है कि वह नोएडा में रहते हैं। 25 नवंबर की रात दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थित मां कात्यायनी के दर्शन करने गए थे। इस दौरान जब वह वापस लौट रहे थे। तब उन्हें यह धमकी भरा मैसेज आया। उन्होंने कहा कि उस शख्स ने खुद को खालिस्तानी बताते हुए 5 करोड़ रुपए की मांग की और साथ अभद्र भाषा में बात की।

लॉरेंस बिश्नोई का भी जिक्र किया

ऑडियो क्लिप में पहले आरोपी ने पैसों की मांग की। इसके बाद कहा कि तेरे पास फिल्में बनाकर लॉरेंस को प्रसिद्ध करने के लिए पैसे हैं, लेकिन हमें देने के लिए नहीं है। उसने आगे कहा कि बड़ा हिंदू मुस्लिम करता है, अब हम तुझे बताएंगे कि खालिस्तान क्या होता है। अमित जानी का कहना है कि उदयपुर फाइल्स की रिलीज होने के बाद से लगातार धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि यह फिल्म दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है। इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story