Udaipur Files Release: विवादित 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म रिलीज होगी या नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट में 28 को फैसला

Supreme Court transfers case to Delhi High Court Udaipur film release
X

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली HC में ट्रांसफर किया 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म रिलीज का मामला।

Udaipur Files Release: 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट को सुनवाई करने का निर्देश दिया है।

Udaipur Files Release: सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स- कन्हैया लाल टेलर मर्डर' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट को निर्देश दिया कि वह फिल्म की रिलीज के लिए केंद्र सरकार की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करे। इस मामले पर 28 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील निरर्थक है, क्योंकि उन्होंने 21 जुलाई के आदेश को स्वीकार कर लिया है, जिसमें फिल्म के सीन्स में 6 कट और डिस्क्लेमर में बदलाव के साथ फिल्म की रिलीज को मंजूरी दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के मुद्दे पर फैसला सुना सकता है।

हाईकोर्ट ने लगाई थी रिलीज पर रोक

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी और केंद्र सरकार से इसकी समीक्षा करने के लिए कहा था। फिल्म निर्माताओं ने इस आदेश चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। केंद्र सरकार की ओर से एक कमेटी नियुक्त की गई थी, जिसने फिल्म के कुछ सीन्स को हटाने को कहा था, जिसे हटा भी दिया गया।

बता दें कि यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। इससे कुछ दिन पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय को बदनाम करती है।

क्या है पूरा मामला?

'उदयपुर फाइल्स' फिल्म राजस्थान के टेलर कन्हैयालाल की हत्याकांड पर आधारित है। साल 2022 में कथित तौर पर मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने बाद में एक वीडियो भी जारी किया। इसमें आरोपियों ने दावा किया कि दर्जी की हत्या इस वजह से की गई, क्योंकि उसने कथित तौर पर पूर्व बीजेपी सदस्य नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था।

यह विवाद नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद शुरू हुई थी। इस मामले की जांच NIA द्वारा की गई और आरोपियों पर IPC के प्रावधानों के अलावा कठोर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला जयपुर की विशेष NIA कोर्ट में लंबित है।

डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज का किया ऐलान

'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के डायरेक्टर भरत श्रीनेत ने हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई से पहले ही रिलीज का ऐलान कर दिया। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, भरत श्रीनेत ने बताया कि यह फिल्म 8 अगस्त, 2025 को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर ने बताया था कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में 150 कट लगाए हैं। हालांकि अब 28 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीज के मामले पर सुनवाई होगी, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story