Udaipur Files: विवादित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को हाईकोर्ट से हरी झंडी, आज सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Udaipur Files Film Release
X

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' होगी रिलीज।

Udaipur Files Film Release: दिल्ली हाईकोर्ट ने विवादित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। 8 अगस्त यानी शुक्रवार से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Udaipur Files Film Release: दिल्ली हाईकोर्ट ने विवादित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। राजस्थान के उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज हो गई है। याचिका कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी जावेद मोहम्मद ने लगाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता यह साबित करने में विफल रहा है कि अगर रिलीज पर रोक नहीं लगाई गई, तो उसे कितनी अपूर्णीय क्षति होगी।

कोर्ट ने कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है, ऐसे में इस पर रोक लगाने का कोई औचित्य नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का कोई उचित कारण नहीं है। अब फिल्म तय कार्यक्रम के अनुसार 8 अगस्त को रिलीज हो सकेगी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा?

दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज संबंधी याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की, जिसमें केंद्र के 6 अगस्त के आदेश को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता प्रथमदृष्टया मामला साबित करने में विफल रहा। कोर्ट ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन से याचिकाकर्ता के निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को कोई नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है।

'फिल्म निर्माता के जीवन की जमा पूंजी लगी'

'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी द्वारा निवेश की गई राशि को लेकर कोर्ट ने कहा कि निर्माता ने फिल्म को बनाने के लिए बड़ी राशि का निवेश किया है। फिल्म निर्माता के वकील ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने फिल्म के निर्माण में अपने पूरे जीवन की कमाई खर्च कर दी है। ऐसे में अगर फिल्म के रिलीज पर रोक लगाई जाती है, तो इससे आर्थिक रूप से असंतुलन पैदा होगा, जो फिल्म निर्माता के पक्ष में नहीं है।

कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज को मंजूरी दे दी। हालांकि कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी देने के केंद्र के 6 अगस्त के फैसले के खिलाफ जावेद की याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 16 अक्टूबर तय की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story