Crime News: दिल्ली में उबर राइडर निकला लुटेरा... महिला यात्री से छेड़छाड़ के बाद लूटा बैग

Bike taxi driver robs passenger in Delhi
X

 दिल्ली में बाइक टैक्सी चालक ने सवारी से की लूटपाट

Crime News: दिल्ली में बाइक टैक्सी चालक ने सवारी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

Crime News: दिल्ली में एक उबर बाइक टैक्सी चालक द्वारा महिला यात्री के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। यह घटना दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके की है। यहां एक बाइक टैक्सी चालक रास्ता बदलकर महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां पर उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसके के साथ लूटपाट की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान अजय रावल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 28 साल है। एसीपी अभिषेक धानिया के अनुसार, आरोपी बाइक चालक रास्ता बदलकर महिला को किसी सुनसान जगह पर ले गया। वहां पर आरोपी ने युवती के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी महिला के पास से नकदी और बैग लूटकर फरार हो गया।

पुलिस ने बरामद की स्कूटी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से पूरी प्लानिंग की थी। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने कंपनी में रजिस्टर्ड बाइक की जगह किसी दूसरी स्कूटी का इस्तेमाल किया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय रावल पांडव नगर के डी-ब्लॉक में रहता है। उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह कुछ समय से उबर स्कूटी राइडर के रूप में काम कर रहा था। वहीं, पीड़िता 24 अक्टूबर को उत्तराखंड अल्मोड़ा से आनंद विहार पहुंची थी। उसने खोड़ा कॉलोनी जाने के लिए राइड बुक की थी।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक स्कूटी लेकर महिला की लोकेशन पर पहुंचा। वहां से जाते समय आरोपी ने रास्ता बदल लिया। वह लड़की को कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के पास किसी सुनसान जगह पर ले गया। वहां पहुंचकर उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ की। इस पर पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोग इकट्ठे होने लगे। आरोपी भीड़ को आता हुए देख लड़की से 5 हजार रुपये और बैग छीनकर भाग गया।

युवती ने किसी तरह से अपने मोबाइल फोन को बचा लिया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक किए। आरोपी की पहचान करने के लिए स्थानीय लोगों और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता ली गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के आपराधिक मामलों की जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story